'सुमन' को मिला हिदी विभूषण श्री सम्मान

केबी हिदी सेवा न्यास बिसौली के सातवें अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में रविवार को वरिष्ठ साहित्यकार सुमन चौधरी सुमन को हिदी विभूषण श्री सम्मान दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:52 PM (IST)
'सुमन' को मिला हिदी विभूषण श्री सम्मान
'सुमन' को मिला हिदी विभूषण श्री सम्मान

बिजनौर, जेएनएन। केबी हिदी सेवा न्यास बिसौली के सातवें अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में रविवार को वरिष्ठ साहित्यकार सुमन चौधरी 'सुमन' को हिदू विभूषण श्री सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर उन्हें शाल ओढ़ाकर प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

कार्यक्रम का आयोजन संस्था के अध्यक्ष डा. सतीशचंद्र शर्मा सुधांशु की ओर से स्थानीय आरके इंटरनेशनल स्कूल बिसौली में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति डा. खेम सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल के प्रोफेसर देवीलाल पंत और प्रोफेसर घनश्याम शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. ज्वाला प्रसाद शांडिल्य ने की। कार्यक्रम में देश-विदेश से पधारे इस साहित्यिक सम्मेलन में विदेशी साहित्यकारों के साथ अलग-अलग राज्यों के 19 साहित्यकार शामिल हुए। सुमन चौधरी को यह सम्मान उनकी साहित्यिक सेवाओं और नवीनतम पुस्तक 'परदेश के आंगन में' के लिए दिया गया है। वह काफी समय से हिदी साहित्य से जुड़ी हैं। इसके अलाव वह परिवार परामर्श केंद्र, महिला उत्थान केंद्र, रोटरी मंडल और नगर कल्याण समिति से जुड़ी हुई हैं।

आजादी का अमृत

महोत्सव मनाया

संवाद सूत्र, नजीबाबाद: प्राथमिक विद्यालय गजरौला पाईमार में अमृत महोत्सव मनाया गया। भाजपा नेत्री लीना सिघल ने कहा कि हम सब भाग्यशाली हैं, जो आजादी के वातावरण में खुली हवा में जी रहे हैं। देश के करोड़ों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बाद हमने आजादी पाई है।

गजरौला पाईमार के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित अमृत महोत्सव संगोष्ठी में लीना सिघल ने कहा कि महात्मा गांधी, सुभाषचंद बोस, सरदार पटेल, खुदीराम बोस, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान, चंद्रशेखर आजाद आदि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई। उन्होंने बच्चों से राष्ट्रीय पर्वों को धार्मिक त्योहारों की तरह उत्सव और हर्षोल्लास से मनाने की सलाह दी। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र ठाकुर, मुकुल बंसल, नरेश शर्मा, विष्णु कुमार, सुमित जोशी, उमापति गर्ग, वासु मित्तल, कमल कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी