हाईस्कूल परीक्षा परिणाम देखकर चहक उठे विद्यार्थी

सीबीएसई बोर्ड ने हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा परिणाम देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। मूलचंद एकेडमी के स्वप्नील रुद्राक्ष ने 99.6 अंक प्राप्त कर स्कूल टाप किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:36 PM (IST)
हाईस्कूल परीक्षा परिणाम देखकर चहक उठे विद्यार्थी
हाईस्कूल परीक्षा परिणाम देखकर चहक उठे विद्यार्थी

जेएनएन, बिजनौर। सीबीएसई बोर्ड ने हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा परिणाम देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। मूलचंद एकेडमी के स्वप्नील रुद्राक्ष ने 99.6 अंक प्राप्त कर स्कूल टाप किया।

मूलचंद एकेडमी के प्रबंधक अनिल चौहान की उपस्थिति में प्रधानाचार्या आयुष कर्णवाल ने हाईस्कूल परीक्षा परिणाम की घोषणा की। स्वप्नील रुद्राक्ष ने 99.6 प्रतिशत, मसीरा फात्मा ने 98.2 प्रतिशत, हिमांश ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के प्रथम तीन टापर रहे। वालिया ग्लोबल एकेडमी के एमडी रमाकांत वालिया एवं प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश तिवारी ने बताया कि कनिष्का ने 98.2 प्रतिशत, नितिका 97.6 प्रतिशत, इंशा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के प्रथम तीन टापर रहे। आरआर मोरारका पब्लिक स्कूल द्वारिकेश की प्रधानाचार्या सुचित्रा मालवीय ने बताया कि निशी राजपूत ने 97.8 प्रतिशत, दिव्य अग्रवाल ने 97.6 प्रतिशत, आद्या जोशी ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के प्रथम तीन टापर रहे। इंपीरियल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डा. अंजना राजपूत ने बताया कि भूमिका राजपूत ने 99 प्रतिशत, आन्या गुप्ता व धैर्य अग्रवाल ने 96 प्रतिशत और इबरा इकबाल ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के प्रथम तीन टापर रहे। पीएनएस अरिहंत पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य केएल दीक्षित ने बताया कि वंश अरोड़ा ने 95 प्रतिशत, मुस्कान अंसारी ने 89 प्रतिशत और महक अंसारी ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के प्रथम तीन टापर रहे। सन शाइन पब्लिक स्कूल फजलपुर तबेला के प्रबंधक विनोद मित्तल ने बताया कि रूचि ने 91.8 प्रतिशत, इंशिता मित्तल ने 91.2 प्रतिशत और रिया ने 90.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम तीन टापर रहे।

किरतपुर: एसएम अकादमी किरतपुर में सीबीएसई बोर्ड ने हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रबंधक राजीव चौहान एडवोकेट ने बताया कि कनिश चौधरी व हर्षित राजपूत ने 97.4 प्रतिशत व हंसल सिंह ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम तीन टापर रहे।

बढ़ापुर: एसएस बाजवा माडर्न एकेडमी बासोंवाला का सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रबंधक सुरजीत सिंह बाजवा व प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा ने बताया कि दिव्यांशी राजपूत ने 96.6 प्रतिशत, चारु ने 94.4 प्रतिशत और रिया कुमारी ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम तीन टापर में शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी