परीक्षा के दौरान कालेजों के बाहर जुटने वाली भीड़ पर नियंत्रण जरूरी

पंचायत चुनाव के बाद जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला था। अब जुलाई के पहले सप्ताह में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। ऐसे में परीक्षा के आयोजन में सतर्कता न बरतने पर संक्रमण फैलने की आशंका है। अभी तक सभी परीक्षार्थियों का टीकाकरण भी नहीं हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:19 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:19 AM (IST)
परीक्षा के दौरान कालेजों के बाहर जुटने वाली भीड़ पर नियंत्रण जरूरी
परीक्षा के दौरान कालेजों के बाहर जुटने वाली भीड़ पर नियंत्रण जरूरी

बिजनौर, जेएनएन। पंचायत चुनाव के बाद जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला था। अब जुलाई के पहले सप्ताह में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। ऐसे में परीक्षा के आयोजन में सतर्कता न बरतने पर संक्रमण फैलने की आशंका है। अभी तक सभी परीक्षार्थियों का टीकाकरण भी नहीं हुआ है।

स्नातक अंतिम वर्ष की स्नातक की परीक्षाएं अगले माह से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाओं को लेकर सभी कालेजों के प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। परीक्षा कक्ष में शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए परीक्षार्थियों के बैठने की योजना बनाकर तैयारी की जा रही है, लेकिन छात्रों के टीकाकरण की अभी तक कोई ठोस योजना सामने नहीं आई है। परीक्षा से पूर्व एवं बाद में कालेज के बाहर लगने वाली छात्रों की भीड़ को नियंत्रित करना जरूरी है। ऐसा न होने पर कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है। जिले में 80 से अधिक है डिग्री एवं प्रोफेशनल कालेज

वर्तमान में जिले भर में डिग्री एवं प्रोफेशनल कालेजों की संख्या 80 से अधिक है। इनमें हजारों छात्र परीक्षा देंगे। डिग्री कालेज तक पहुंचने वाले (स्नातक फाइनल तक) सभी छात्र 18 वर्ष से अधिक के ही हैं। कालेजों में स्टाफ का टीकाकरण जारी: जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अशोक कुमार का कहना है कि कालेजों में स्टाफ का टीकाकरण किया जा रहा है। वर्धमान कालेज, आरबीडी कालेज, आरजेपी इंटर कालेज, डीआइओएएस कार्यालय में कार्यरत स्टाफ का टीकाकरण किया जा चुका है। अन्य कालेजों में भी टीकाकरण किया जाएगा। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए अलग बूथ लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। कालेज प्रबंधन का परीक्षार्थियों के बीच शारीरिक दूरी रखने का दावा

कृष्णा कालेज के प्रबंध निदेशक पवन कुमार का कहना है कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के बीच शारीरिक दूरी रखी जाएगी। मास्क अनिवार्य किया जाएगा। सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। इनके अलावा शासन के जो भी निर्देश होगे उनका पालन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी