विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम

जेएनएन बिजनौर। शनिवार को नगर स्थित निर्मल पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 10:19 PM (IST)
विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम
विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम

जेएनएन, बिजनौर। शनिवार को नगर स्थित निर्मल पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच कक्षा बारह के छात्र छात्राओं को कक्षा ग्यारह के छात्र छात्राओं द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर गीत, कविताएं व खेलों का आयोजन किया गया। जिसके आधार पर उत्कर्ष त्यागी को मिस्टर फेयरवेल व ईशा चौधरी को मिस फेयरवेल चुना गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनीष कुमार व चेयरमैन बबली देवी ने छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देते हुए सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य पीएम चौहान के संचालन में आयोजित विदाई समारोह में शिक्षक व अभिभावक शामिल रहे।

जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स को दी विदाई

जेएनएन, बिजनौर। सेंट पीटर्स विद्यालय में कक्षा दस के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय से विदाई पाने वाले विद्यार्थियों से मजबूती से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया गया। शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना के साथ किया गया। कक्षा नौ के विद्यार्थियों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत कर भावविभोर किया। प्रबंधक फादर सीवी सवेस्टीन एवं प्रधानाचार्या सिस्टर स्मिता ने बच्चों को सदमार्ग पर चलने, अपने व्यवहार को विनम्र बनाने तथा अपने लक्ष्य को पाने के लिए कठिन परिश्रम करने का संदेश दिया। फादर, सिस्टर और अध्यापकों ने सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। वहीं, विद्यालय की ओर से सभी बच्चों को उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन पर जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स को उपहार देकर विदाई दी।

जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स को दी विदाई

जेएनएन, बिजनौर। सेंट पीटर्स विद्यालय में कक्षा दस के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय से विदाई पाने वाले विद्यार्थियों से मजबूती से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया गया। शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना के साथ किया गया। कक्षा नौ के विद्यार्थियों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत कर भावविभोर किया। प्रबंधक फादर सीवी सवेस्टीन एवं प्रधानाचार्या सिस्टर स्मिता ने बच्चों को सदमार्ग पर चलने, अपने व्यवहार को विनम्र बनाने तथा अपने लक्ष्य को पाने के लिए कठिन परिश्रम करने का संदेश दिया। फादर, सिस्टर और अध्यापकों ने सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। वहीं, विद्यालय की ओर से सभी बच्चों को उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन पर जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स को उपहार देकर विदाई दी।

chat bot
आपका साथी