विद्यार्थियों ने परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन लखनऊ द्वारा डीफार्मा द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में कृष्णा इंस्टीट्यूट बिजनौर के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:20 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:20 AM (IST)
विद्यार्थियों ने परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
विद्यार्थियों ने परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

जेएनएन, बिजनौर। उत्तर प्रदेश बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन लखनऊ द्वारा डीफार्मा द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में कृष्णा इंस्टीट्यूट बिजनौर के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।

प्राचार्य डा. प्रसन्नाकर एवं डा. साजिद ने बताया कि डीफार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र मोहम्मद फैजान ने सर्वाधिक 88.09 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इंस्टीटयूट टाप किया। मनीष देशवाल ने 86.19 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, मोहम्मद शाहनवाज 85.90 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। कालेज चेयरमैन मनोज कुमार ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी। फार्मेसी प्रवक्ता संगीता रानी, खुशबू चौधरी, अंशुल त्यागी, हर्ष सिसौदिया, कनिष्का चौहान, मयंक गुप्ता, रजनीकान्त, प्रशान्त कुमार, माधवी राजपूत ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह आयोजित

धामपुर : श्री ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सभा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि ब्राहम्ण देश की संस्कृति का संवाहक है। समाज को अपने संस्कार जीवित रखने होंगे, तभी संस्कृति सुरक्षित रहेगी।

रविवार को एक विवाह मंडप में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। विभूतिकांत शर्मा ने लोगों से आपसी मतभेद भुलाकर समाज के विकास के लिए संगठित होने का आह्वान किया। समारोह में समाज के विकास के लिए योगदान देने वाले वयोवृद्ध आनंद स्वरूप शर्मा, महेंद्र कुमार दीक्षित, सर्वेश्वर दयाल शर्मा, भगवत स्वरूप शर्मा व पुलकित भारद्वाज रचित को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। अध्यक्षता प्रमोद कौशिक व संचालन विभूतिकांत शर्मा ने किया। सतेंद्र शर्मा तरंग, कल्पना शर्मा, संजय शर्मा बिल्लू, इंदुकांत, अरूण दीक्षित, राकेश शर्मा, सौम्य कृष्ण, अजय शर्मा बालूजा, प्रियंक दीक्षित, दिव्य आलोक शर्मा, सुदेश दीक्षित, पुनीत शर्मा, अमित, संजय मिश्रा, संजीव कौशिक, रीता शर्मा शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी