छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मनमोहा

लाला राधेश्याम अकादमी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 11:17 PM (IST)
छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मनमोहा
छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मनमोहा

जेएनएन, बिजनौर। लाला राधेश्याम अकादमी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।

कक्षा आठ की छात्रा मानसी गुप्ता व रोजी उस्मानी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक संजीव अग्रवाल व प्रधानाचार्य अंजू अग्रवाल द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। छात्र शांतनु द्वारा हिदी कविता, मानसी गुप्ता द्वारा अंग्रेजी भाषण व छात्र वासुदेव द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार से बताया गया। छात्र अक्षय ने गांधी जी का रूप तथा यश, आदित्य व सचिन ने उनके तीन वानरों का रूप धारण किया। विद्यार्थियों द्वारा इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। आंगनबाड़ी वर्कर ने सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

धामपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा। उनका कहना है कि अभी तक उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा व न्यूनतम वेतन सुविधा नहीं मिली है। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष उमा रानी, उपाध्यक्ष विमलेश आदि शामिल रहीं। वृद्धजनों को किया सम्मानित

नजीबाबाद स्थित आर्य सुगंध संस्थान में वृद्ध बड़े मान सम्मान के साथ उन्हें सुविधाएं निशुल्क दी जा रहीं हैं। महेंद्र सिंह, गर्जना आर्य ने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस वृद्ध दिवस के अवसर पर वृद्धों को सम्मानित करते हुए यह बात कही। संस्था संचालिका श्रीमती कमलेश आर्य स्टाफ का कमेटी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनीता त्यागी, जितेंद्र सिंह, अरुण कुमार, प्रीति रानी, आराधना, अजय, गगन आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी