प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक

किरतपुर (बिजनौर): सत्यवती एकेडमी परिसर में चार दिवसीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के तीसरे दिन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:01 PM (IST)
प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक
प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक

किरतपुर (बिजनौर): सत्यवती एकेडमी परिसर में चार दिवसीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के तीसरे दिन के विजेता खिलाड़ियों को जिला बार संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार बबली ने पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो से बिना हथियार के कोई भी व्यक्ति अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकता है।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रबंधक राजीव कुमार एडवोकेट के अनुसार अंडर 19 ग‌र्ल्स से 51 किलोग्राम में राम किशन पब्लिक स्कूल अमन दीप कमार प्रथम, ब्लो 63 किलोग्राम में आरमी पब्लिक स्कूल रानीखेत के नरेश ¨सह प्रथम, अंडर 17 ग‌र्ल्स से 46 किलोग्राम में पूर्वी अग्रवाल प्रथम, ब्लो 52 किलोग्राम में अमेठी इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद की रिदीशा शमर प्रथम, ब्लो 45 किलोग्रा में पीएस स्कूल की अनीता प्रथम, ब्लो 44 किलोग्राम में विधि ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया हैं। कार्यक्रम में योगीराज वीशु पाल, संजय चौहान, कोच अंकुर चौधरी प्रधानाचार्य प्रेम राज राजपूत ने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी