बिजनौर में अब तक हुई 22.457 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

जनपद में 48 क्रय केंद्रों पर 5373 किसानों से 22457 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। 20753 मीट्रिक टन गेहूं एफसीआइ के गोदाम में अनलोड हो चुका है। शेष गेहूं क्रय केंद्रों के गोदामों में रखा हुआ है। अब तक खरीदे गए गेहूं का 78 फीसद भुगतान किसानों को कर दिया गया है। अभी किसानों का 8.63 करोड़ रुपये बकाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 10:47 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 10:47 AM (IST)
बिजनौर में अब तक हुई 22.457 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद
बिजनौर में अब तक हुई 22.457 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

जेएनएन, बिजनौर। जनपद में 48 क्रय केंद्रों पर 5,373 किसानों से 22,457 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। 20,753 मीट्रिक टन गेहूं एफसीआइ के गोदाम में अनलोड हो चुका है। शेष गेहूं क्रय केंद्रों के गोदामों में रखा हुआ है। अब तक खरीदे गए गेहूं का 78 फीसद भुगतान किसानों को कर दिया गया है। अभी किसानों का 8.63 करोड़ रुपये बकाया है।

गेहूं खरीद से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि प्रतिदिन क्रय केंद्रों से प्रतिदिन 30 से 35 ट्रक क्रय केंद्रों से उठान कर बिजनौर स्थित फूड कारपोरेशन के गोदाम में अनलोड कर रहे हैं। उधर, किसानों का कहना है कि कई क्रय केंद्रों पर गेहूं रखने का पर्याप्त बंदोबस्त नहीं है। अब तक खरीदे गए गेहूं का 78 फीसद भुगतान किसानों को कर दिया गया है। अभी किसानों का 8.63 करोड़ रुपये बकाया है। तीन दिन से गेहूं की खरीद नहीं

अफजलगढ़ किसान सेवा सहकारी समिति कादराबाद में तीन क्रय केंद्र संचालित है। क्रय केंद्र कल्लू वाला के इंचार्ज गौरव कुमार ने बताया कि उनके केंद्र पर अभी तक 5700 कुंतल गेहूं खरीदा जा चुका है। मौसम खराब होने की वजह से तीन दिन तौल नहीं हो पाई थी। बुधवार से पुन: खरीद शुरू हुई है। वहीं तुरतपुर स्थित केंद्र के तौल इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि उनकी क्रय केंद्र पर 58 से 41 कुंतल गेहूं खरीदा जा चुका है। कादराबाद केंद्र के इंचार्ज तुलाराम ने बताया कि केंद्र पर अभी तक करीब 5200 कुंतल खरीदा गया। वहीं समिति के एमडी लवेश कुमार ने बताया कि तीनों सेंटरों पर तौल सुचारू रूप से चल रही है। सभी किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा।

वहीं चांदपुर में संचालित एसएफसी केंद्र प्रभारी मेहंदी हसन ने बताया कि अब तक यहां पर 913 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है। हर रोज गेहूं की खरीद हो रही है। उधर, रामलीला मैदान में बने केंद्र पर बंपर खरीद हो रही है। दोनों स्थानों पर गेहूं को बारिश से बचाने के लिए व्यापक व्यवस्था है। उधर, बारदाना नहीं होने की वजह से दारानगर गंज किसान सेवा सहकारी समिति परिसर में संचालित क्रय केंद्र पर पिछले चार दिन से गेहूं की खरीद बंद है। इनका कहना है-

जिले में 5,373 किसानों से 22,457 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। अब तक खरीदे गए गेहूं का 78 फीसदी भुगतान किसानों को कर दिया गया है। अभी किसानों का 8.63 करोड़ रुपये बकाया है।

-घनश्याम वर्मा, डिप्टी आरएमओ।

chat bot
आपका साथी