बाहर से दुकानें बंद कर अंदर कर रहे थे कारोबार

जेएनएन बिजनौर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए शासन ने 17 मई तक लाकड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:32 PM (IST)
बाहर से दुकानें बंद कर अंदर कर रहे थे कारोबार
बाहर से दुकानें बंद कर अंदर कर रहे थे कारोबार

जेएनएन, बिजनौर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए शासन ने 17 मई तक लाकडाउन घोषित किया है। इस दौरान सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश है। इसके बावजूद धामपुर में इन आदेशों को नजरअंदाज कर दुकान खोलना कुछ दुकानदारों को भारी पड़ गया। पुलिस ने दुकान के बाहर खड़ी बाइकों को कब्जे में लिया है।

धामपुर में खारीकुआं में लाकडाउन के दौरान भी कुछ दुकानदार बाहर से शटर बंद कर अंदर कारोबार कर रहे थे। चोरी छिपे ग्राहकों को कपड़े बेच रहे थे। भनक लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर दुकान के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे ग्राहकों को पुलिस ने लाठी फटकार कर भगा दिया। पुलिस को खबर मिली थी कि बाजार में कुछ दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए बाहर से शटर बंद कर अंदर अपना कारोबार चला रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने कई ऐसी दुकानों पर छापेमारी की, जिसका शटर गिरा हुआ था और अंदर दुकानदार बैठे थे। उधर, फल चौक स्थित भी पुलिस ने शटर उठाकर दुकानदारों को सख्ती करते हुए बाहर निकाला, तब तक जो दूसरे दुकानदार थे, अपनी दुकान से बाहर निकल कर भागने लगे, लेकिन उन्हें भी पुलिस की फटकार खानी पड़ी। इस दौरान दुकानदारों के स्वजन पकड़े गए दुकानदारों को छोड़ देने की विनती करते नजर आए। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार त्यागी ने बताया कि कुछ व्यापारियों द्वारा लाकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है। कुछ कपड़ा कारोबारी और चप्पल, जूता, दुकानदार अपनी दुकान को गलत तरीके से खोले हुए थे। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। पुलिस दुकानों के बाहर खड़ी बाइकों को भी कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई।

chat bot
आपका साथी