श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में किया जलाभिषेक

नगीना में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को नगर के शिव मंदिरों में कोरोना संक्रमण के चलते भीड़ नहीं दिखाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:07 AM (IST)
श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में किया जलाभिषेक
श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में किया जलाभिषेक

बिजनौर, जेएनएन। नगीना में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को नगर के शिव मंदिरों में कोरोना संक्रमण के चलते भीड़ नहीं दिखाई दी। इक्का-दुक्का लोगों ने ही जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। नगर के मध्य स्थित बड़ा मंदिर श्रीमुक्तेश्वर व रामलीला बाग स्थित शिव मंदिर में सुबह-सवेरे से ही पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की ²ष्टि से पुलिस ड्यूटी लगा दी थी। पिछले दो दिन से लगातार लॉकडाउन के चलते श्रावण मास के दूसरे शनिवार को भी शिव मंदिरों में भीड़ नहीं दिखाई दी। मोहल्लों में बने मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर मुक्तेश्वर नाथ के पुजारी विपिन त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष देश व दुनिया में कोरोना वायरस के चलते हुए लोग डरे हुए हैं। सभी श्रद्धालु अपने अपने घरों में आराधना कर रहे हैं। जिस कारण सोमवार को किसी भी मंदिर में भीड़ नहीं दिखाई दी।

----

chat bot
आपका साथी