बेटियों को सिखाया आत्मरक्षा का कौशल

सखी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से बुद्धिस्ट कुंग-फू फेडरेशन आफ इंडिया के निर्देशन में नार्थ इंडिया ग्रुप आफ कालेजेज में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें एनआइआइटी की कई छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इससे छात्राएं खुद ही अपनी सुरक्षा कर सकती हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:43 PM (IST)
बेटियों को सिखाया आत्मरक्षा का कौशल
बेटियों को सिखाया आत्मरक्षा का कौशल

जेएनएन, बिजनौर। सखी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से बुद्धिस्ट कुंग-फू फेडरेशन आफ इंडिया के निर्देशन में नार्थ इंडिया ग्रुप आफ कालेजेज में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें एनआइआइटी की कई छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इससे छात्राएं खुद ही अपनी सुरक्षा कर सकती हैं।

बुधवार सुबह आयोजित शिविर में बुद्धिस्ट कुंग-फू फेडरेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीआर विश्नोई तथा मार्शल आर्ट एंड सेल्फ डिफेंस योगा मेडिटेशन प्रशिक्षक जिगना पारेख ने बेटियों को आत्मरक्षा के कौशल सिखाए। जिगना पारेख ने छात्राओं को योगाभ्यास के शारीरिक और मानसिक लाभ बताते हुए योगासन का भी अभ्यास कराया। बुद्धिस्ट कुंग-फू फेडरेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीआर विश्नोई ने आत्मरक्षा का प्रयोगात्मक रूप में प्रशिक्षण दिया। उन्होंने आत्मरक्षा के समय कई बार हेयर पिन और पेन भी हथियार के रूप में काम आता है। छात्राएं इससे अपनी सुरक्षा कर सकती हैं। इससे पहले संस्थान के प्रबंध निदेशक अवनीश अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक अभिनव अग्रवाल, अदिति अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल डा. विधु द्विवेदी, प्राचार्या डा. नीलावती आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

एमडी अवनीश अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन या पुलिस हर किसी के लिए हर वक्त उपलब्ध नहीं हो सकती। उनके पहुंचने में कुछ विलंब भी हो सकता है। लेकिन जब बेटियां साहस के साथ किसी भी घटना का सामना करती हैं, तो उनके अंदर आत्मशक्ति पैदा होती है। जसवंत सिंह के संचालन में आयोजित शिविर में गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष दीपा सिंह, कला संकाय विभागाध्यक्ष जसवंत सिंह, शिक्षा विभागाध्यक्ष डा. रामकिशोर सिंह, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा. नवनीत राजपूत, फैय्याजुर्रमान, प्रदीप कुमार, अरविद कुमार, शिखा राठी, शादमा परवीन आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी