कोरोना को हराने के लिए आत्मविश्वास जरूरी

जेएनएन बिजनौर। कोरोना का संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। अच्छी बात यह है कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:13 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:13 PM (IST)
कोरोना को हराने के लिए आत्मविश्वास जरूरी
कोरोना को हराने के लिए आत्मविश्वास जरूरी

जेएनएन, बिजनौर। कोरोना का संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। अच्छी बात यह है कि लोग इसे मात भी दे रहे हैं, लेकिन उसके लिए खुद पर विश्वास होना जरूरी है, एहतियात, जरूरी दवाइयां और व्यायाम के जरिए कोरोना स्वास्थ्य पर भारी नहीं पड़ेगा, ऐसा ही कुछ हुआ गांव बागड़पुर निवासी राजीव के साथ। जिन्होंने बिना घबराए और चिकित्सकों की सलाह पर लिए गए उपचार को अपनाकर कोरोना को आसानी से मात दे दी है। अब वह पूरी तरह स्वस्थ होकर लोगों को सजग रहने की अपील कर रहे हैं।

क्षेत्र के गांव बागड़पुर के नवनिर्वाचित प्रधान राजीव कुमार को पंचायत चुनाव बीतने के बाद हल्का बुखार आया। जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया, जिसमें वह संक्रमित निकले। उसके बाद वह बिल्कुल नहीं घबराए। सबसे पहले खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया। उसके बाद चिकित्सक से परामर्श लिया। चिकित्सक द्वारा बताई गई दवाइयों का सेवन शुरू किया। वहीं, सुबह शाम हल्का व्यायाम शुरू कर दिया। गर्म पानी और आयुर्वेदिक काढ़ा लेना शुरू किया। इस बीच उनका आत्मविश्वास नहीं डगमगाया। धीरे-धीरे उनकी सेहत पूरी तरह सही हो गई। हालांकि, कोरोनाकाल के दौरान उनकी दिनचर्या में काफी बदलाव आया है। समय से सोना और समय जागना शुरू हो गया है। साथ ही योग व व्यायाम भी लगातार चालू है। उनका कहना है कि इससे घबराने के बजाए खुद पर विश्वास रखना जरूरी है। बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलें। मास्क और सैनिटाइज का प्रयोग करते रहें। सुरक्षा के साथ-साथ खुद पर विश्वास ही कोरोना से बचा सकता है।

विदुर कुटी का महत्व बताया

बिजनौर : अखिल भारतीय सैनी, शाक्य, मौर्य, कुशवाह, माली संगठन की ओर से सैनी धर्मशाला दारानगर गंज में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि विदुर कुटी तपस्थली का पुरातात्विक महत्व है। विदुर कुटी में द्वापर युग में कृष्ण भगवान ने महात्मा विदुर संग साग खाया था। इस मौके पर उन्होंने विदुर कुटी को महाभारत सर्किट में शामिल करने की मांग की है। बैठक में कल्याण सिंह सैनी, शमशेर सिंह सैनी, अजय मौर्य, ब्रिजेश कुमार कुशवाह, राजपाल सैनी आदि मौजूद रहे। -संस

--

क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीद बंद

गंज दारानगर : गेहूं क्रय केंद्र गंज स्थित किसान सहकारी समिति लिमिटेड में एफसीआई द्वारा शुरू किया गया है। खरीदे गए गेहूं का उठान न होने के कारण क्रय केंद्र पर किसानों की गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की लंबी कतार लग गई है और गेहूं रखने के लिए जगह न होने के कारण तौल बंद हो गई। गेहूं खरीद केंद्र के प्रभारी नौ सिंह ने बताया कि केंद्र पर 2285 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है। कई किसानों को भुगतान किया गया है। गेहूं का उठान न होने के कारण ही तौल बंद पड़ी है। -संसू पुलिस ने पैदल मार्च निकाला

गंज दारानगर : गंज पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई अमित कुमार न खुद कमान संभाली और पुलिस स्टाफ के साथ गंज में मुख्य मार्ग पर फ्लैग मार्च किया और जिन दुकानदारों ने लाक डाउन का उल्लंघन करते हुए दुकान खोली उन्हें बंद करा कर उन्हें हड़काया तथा पुन: ऐसी गलती न दोहराने की चेतावनी दी। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते गंज में पिछले कुछ दिनों में बुखार बहुत तेजी से फैला है लोग कोरोना संक्रमण की परवाह किए घर से बाहर निकल रहे हैं। पुलिस ने बिना मास्क लगाए लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। -संसू

chat bot
आपका साथी