प्रतियोगिता में कैडेट्स का चयन

वर्धमान कालेज में मंगलवार को आंतरिक कालेज ड्रिल कंप्टीशन 2021 आयोजित किया गया। आरडीसी परेड चयनित कैडेट्स अंडर आफिसर प्रिसी सीनियर अंडर आफिसर नरेंद्र कुमार अंडर आफिसर दीपांक कुमार ने सहभागिता की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:24 PM (IST)
प्रतियोगिता में कैडेट्स का चयन
प्रतियोगिता में कैडेट्स का चयन

जेएनएन, बिजनौर। वर्धमान कालेज में मंगलवार को आंतरिक कालेज ड्रिल कंप्टीशन 2021 आयोजित किया गया। आरडीसी परेड चयनित कैडेट्स अंडर आफिसर प्रिसी, सीनियर अंडर आफिसर नरेंद्र कुमार, अंडर आफिसर दीपांक कुमार ने सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में 17 एसडी, 12 एसडब्ल्यू कैडेट्स चयनित हुए। प्रतियोगिता में कई स्कूल, कालेजों के 84 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में कमिग आन परेड और फार्मिग अप, टर्न आउट और स्मार्टनेस, स्टेडीनेस जान परेड, फुट ड्रिल और टर्निंग, आ‌र्म्स ड्रिल और वर्ड ऑफ कमांड के आधार पर अंक दिए गए। प्रतियोगिता का उद्देश्य आरडीसी के लिए कैडेट्स का चयन करना है और साथ ही कैडेट्स को ड्रिल के लिए प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता की जिम्मेदारी वर्धमान कालेज एनसीसी प्रभारी ले. डा. जेके विश्वकर्मा, 30 यूपी बटालियन एनसीसी बिजनौर के स्टाफ पर रही। सूबेदार मेजर जितेंद्र नेगी, ट्रेनिग जेसीओ एवं अन्य स्टाफ साथ ही साथ एनएनओ राजेंद्र कुमार, विकास कुमार आदि का सहयोग रहा।

टूर्नामेंट में 32वें स्थान पर रही यूपी

दिल्ली के आरके खन्ना स्टेडियम में 24 से 29 सितंबर तक हुई ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज लॉन टेनिस प्रतियोगिता में यूपी की टीम 32वें स्थान पर रही। इस टूर्नामेंट में एसडीएम सदर विक्रमादित्य मलिक एवं नगर आयुक्त अलीगढ़ की जोड़ी क्वार्टर फाइनल तक पहुंच गई। प्रतियोगिता से वापस लौटे एसडीएम सदर विक्रमादित्य मलिक के अनुसार सिविल सर्विसेज यूपी लॉन टेनिस टीम में शामिल गृह सचिव अटल राय, एआरटीओ अलीगढ़, अमिताभ चतुर्वेदी आरटीओ अधिकारी अलीगढ़ की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मैच खेला। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर ओजस्वी राय एवं उपनिबंधक आयुक्त सहकारिता प्रदीप ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने और डीडीओ कार्यालय वाराणसी में कार्यरत राजकुमार की जोड़ी ने यूपी टीम को प्री क्वार्टर में 32वें स्थान पर पहुंचाया।

chat bot
आपका साथी