स्काउट-गाइड छात्राओं ने किया शर्बत वितरित

धामपुर (बिजनौर) रोडवेज बस स्टैंड स्थित लाला केदारनाथ सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की स्काउट-गाइड की छात्राओं ने बुधवार को विद्यालय के बाहर शरबत वितरित किया। इस दौरान छात्राओं ने राहगीरों और बस व अन्य वाहनों के पास जाकर लोगों को शरबत पिलाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 10:32 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 10:32 PM (IST)
स्काउट-गाइड छात्राओं ने किया शर्बत वितरित
स्काउट-गाइड छात्राओं ने किया शर्बत वितरित

धामपुर (बिजनौर): रोडवेज बस स्टैंड स्थित लाला केदारनाथ सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की स्काउट-गाइड की छात्राओं ने बुधवार को विद्यालय के बाहर शरबत वितरित किया। इस दौरान छात्राओं ने राहगीरों और बस व अन्य वाहनों के पास जाकर लोगों को शरबत पिलाया।

शिविर की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य शिव कुमार, प्रबंध समिति सदस्य राकेश चंद्र अग्रवाल और सुशील कुमार गोयल ने सरस्वती वंदना के साथ की। बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या आभावती ने छात्राओं के इस प्रयास की सरहाना करते हुए कहा कि विद्यालय में ऐसे सामाजिक कार्यों से आयोजन से विद्यार्थियों में समाज सेवा की भावना जाग्रत होती है। विद्यालय की स्काउट शिक्षिका मीनाक्षी शर्मा छात्राओं की टीम बना कर शरबत वितरण करवाया। जिला स्काउट कमिश्नर मकेंद्र सिंह के निर्देशन में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रा यशी, वैष्णवी, पंखुड़ी, सिमरनख् अदीबा, जान्हवी, गीतिका, हर्षिता, कनिष्का आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। शिक्षिका अपर्णा रानी, रेनू कुमारी, पूर्णिमा शर्मा, शिवानी, प्रियंका, सुनंदा राजपूत, अलका, पारुल और सजंय कुमार शर्मा, अशोक कुमार व जितेंद्र कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी