किसान अस्थि कलश को किया नमन

पिछले दिनों जिला लखीमपुर में घटी घटना मे मरे किसानों के अस्थि कलश नजीबाबाद पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों सिख संगत और किसानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:25 PM (IST)
किसान अस्थि कलश को किया नमन
किसान अस्थि कलश को किया नमन

जेएनएन, बिजनौर। पिछले दिनों जिला लखीमपुर में घटी घटना मे मरे किसानों के अस्थि कलश नजीबाबाद पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों, सिख संगत और किसानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

गांव लालवाला, कंडरवाला, ताहरपुर, बीरूवाला, बड़िया आदि क्षेत्रों से होकर दोपहर अस्थि कलश यात्रा भाकियू नेता सरदार इकबाल सिंह, वीर सिंह डवास, अवनीश कुमार के नेतृत्व में नजीबाबाद पहुंची। यहां गुरुद्वारा नानकशाही श्री गुरु सिंह सभा प्रबंध कमेटी के प्रधान नरेंद्र सिंह वाधवा, उप प्रधान हरभजन सिंह, सचिव हरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान बलबीर सिंह, मनमोहन सिंह, रक्षपाल सिंह, बलविदर सिंह, चंचल सिंह, अमरदीप सिंह, भवजोत सिंह, जसविदर सिंह, हनी सिंह, भगीरथ सिंह, भाकियू कार्यकर्ता ठाकुर गजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह आदि लोगों ने अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञान उपकार सिंह ने दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए अरदास की।

किरतपुर: मंडी समिति के सामने अस्थि कलश यात्रा रुकी। यहां भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष अरविद राजपूत, मसरूर शेख, मनोज डिपल, डालचंद, मनीराम, गजेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, शादाब आदि किसानों ने श्रद्धांजलि दी। यात्रा के दौरान शहीद किसान अमर रहें, भारतीय किसान यूनियन जिदाबाद के नारे भी लगे। दस्तकारों-कारीगरों को मिलेगा प्रशिक्षण

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत वर्ष 2021-22 में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के चयनित स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों छह दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। महाप्रबंधक उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र ने बताया कि इस योजना में चयनित लाभार्थी 26 अक्टूबर से तीन नवंबर तक सुबह 11 से शाम चार बजे तक उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र बिजनौर में साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने सभी लाभार्थियों से आह्वान किया कि वह अपने मूल प्रमाण-पत्रों सहित उक्त स्थान पर साक्षात्कार में प्रतिभाग करें।

chat bot
आपका साथी