जयंती पर महापुरुषों को किया नमन

शिक्षण संस्थाओं में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ प्रतिस्पर्धाएं भी हुईं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 05:51 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 05:51 PM (IST)
जयंती पर महापुरुषों को किया नमन
जयंती पर महापुरुषों को किया नमन

जेएनएन, बिजनौर। शिक्षण संस्थाओं में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ प्रतिस्पर्धाएं भी हुईं।

आरआर मोरारका पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या सुचित्रा मालवीय ने महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन आदर्शों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। नर्सरी के विद्यार्थियों की आनलाइन नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। गांधी एवं शास्त्री के जीवन को दर्शातीं दो लघु नाटिकाएं प्रस्तुत की गईं। संचालन अक्षरा अग्रवाल ने किया। वालिया ग्लोबल एकेडमी में स्कूल चेयरमैन रमाकांत वालिया, डायरेक्टर कमलकांत वालिया, रुचिका वालिया, इंदु वालिया, प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश तिवारी की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।

भनेड़ा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डन राजरानी ने ध्वजारोहण किया। शिक्षिकाओं मीनाक्षी, सारिका, रीना, लक्ष्मी, सपना, रश्मि की देखरेख में छात्राओं ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भागीदारी की और आकर्षक पोस्टर बनाए। रमा जैन कन्या महाविद्यालय में निदेशक डा.केसी मठपाल, प्राचार्या डा. दीप्ति गुप्ता, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. रत्ना गर्ग, एनसीसी की कैप्टन डा. सविता सक्सेना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर महापुरुषों को नमन किया। साहू जैन महाविद्यालय की ओर से 'महात्मा गांधी : एक समग्र विचारधारा' विषय पर आनलाइन संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि आकाशवाणी केंद्र के केंद्र निदेशक अमर सिंह, प्राचार्य डा.एके मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम संयोजक डा. दीपक त्रिपाठी की देखरेख में आयोजित संगोष्ठी में डा. अरुणदेव जायसवाल, डा. शुभा माहेश्वरी, डा. मनीष गुप्ता, डा.बलराम सिंह आदि ने विचार रखे।

मंडावली: किसान सहकारी समिति जटपुरा मुस्सेपुर में ग्राम प्रधान दलीप बौद्ध, एमडी वीरेंद्र कुमार, जिला सहकारी बैंक मंडावली के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार, बलवीर सिंह, खूब सिंह, आनंद कुमा, जोगराज, देवेंद्र सिंह, धनीराम, अंकित, सुमित, सतपाल, हरपाल आदि ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

chat bot
आपका साथी