अलग-अलग हादसों में मिलकर्मी और कारपेंटर की मौत

जेएनएन बिजनौर। खंभे से बाइक टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। रातभर शव घटनास्थल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 09:40 PM (IST)
अलग-अलग हादसों में मिलकर्मी और कारपेंटर की मौत
अलग-अलग हादसों में मिलकर्मी और कारपेंटर की मौत

जेएनएन, बिजनौर। खंभे से बाइक टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। रातभर शव घटनास्थल पर पड़ा रहा। सुबह इसकी जानकारी हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया है। उधर, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पेंटर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया।

थाना मंडावर क्षेत्र के गांव बिचपड़ी निवासी मोहित मिश्रा (28 ) पुत्र विकास मिश्रा शुगर मिल में कार्य करता था। बुधवार रात वह बाइक से घर जा रहा था। मोहित की पिता से शाम सात बजे फोन पर हुई थी। तब मोहित ने बताया था कि वह चंदक बैठा है, लेकिन उसके रात में घर नहीं पहुंचने पर स्वजनों ने काफी तलाश किया। गुरुवार को पुलिस को राहगीरो ने खुराहड़ी के पास शव पड़ा होने की सूचना दी। जानकारी पर थाना प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंच गए। मृतक की पहचान मोहित मिश्रा के रुप में हुई। स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। युवा पुत्र की मौत से स्वजनों मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मोहित का सिर खंभे से टकराया है। इसके चलते मौत हुई है।

--------

ट्रक की टक्कर बाइक सवार की मौत

संवाद सूत्र, नूरपुर: जिला रामपुर के रामपुर तोपखाना निवासी अरशद पुत्र असगर अपने साथी भूड़ का मजरा थाना रोड जिला रामपुर निवासी अनीस पुत्र शकील के साथ पल्सर बाइक से हिमाचल प्रदेश जा रहे थे। गुरुवार सुबह नौ बजे नूरपुर बिजनौर मार्ग पर ईदगाह के पास उनकी बाइक को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में अरशद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनीस गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना फर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। दोनों हिमाचल में कारपेंटर का काम करते थे। मृतक के परिजनों ने तहरीर के पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी