केंद्र और प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल : रालोद

राष्ट्रीय लोकदल के सम्मेलन में वक्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:05 PM (IST)
केंद्र और प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल : रालोद
केंद्र और प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल : रालोद

बिजनौर, जेएनएन। राष्ट्रीय लोकदल के सम्मेलन में वक्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। रालोद छात्रसभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत ओलख ने कहा कि पार्टी की सरकार बनने पर छात्रों एवं युवाओं के हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा।

सोमवार को एक बैंक्वेट हाल में रालोद के जिलाध्यक्ष अली अदनान की अध्यक्षता एवं बलजीत शास्त्री के संचालन में सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई हैं। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है। सम्मेलन में रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष पूर्व प्रवीण सिंह देशवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा सचिन अहलावत, प्रदेश सचिव युवा अनुराग मलिक, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अभिनव चौधरी, एमपी सिंह, प्रीतम सिंह, अनुज प्रशांत, आकाश, रोहित प्रधान, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य विवेक देओल, शुभम निर्वाल, हनी तोमर, जुनेद आल, पीयूष चंदेल, दिव्यांशु शर्मा, यासिर मलिक, परितोष शर्मा, अजीम, विपिन जाटव, कपिल, सुशांत, मोहित, शिवम शर्मा, जावेद आदि ने विचार व्यक्त किए। - - - - 15479 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

बिजनौर: जिले में सोमवार को 26 बूथों 15479 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। जिले में अब तक 855818 डोज लगाई जा चुकी हैं।

जिले में सोमवार को बिजनौर अरबन, ब्लाक चंदक, जलीलपुर, धामपुर, कासमपुरगढ़ी में तीन-तीन, नूरपुर, स्योहारा, कोतवाली देहात में दो-दो, किरतपुर, नगीना, नहटौर, नजीबाबाद एवं हल्दौर में एक-एक बूथ समेत कुल 26 बूथ लगाए गये। सोमवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 9988 लोगों ने पहली तथा 545 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 2845 लोगों ने पहली तथा 726 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 966 लोगों ने पहली तथा 409 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। सोमवार को कुल 15479 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई। अब तक जिले में 722489 लोग पहली तथा 133329 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। अब तक जिले में कुल 855818 डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 732499 लोगों को कोविशील्ड एवं 123319 लोगों को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई है। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के पास 4070 डोज कोविशील्ड एवं 2830 डोज कोवैक्सीन की शेष है।

chat bot
आपका साथी