सेक्टर प्रभारियों के साथ चुनाव की समीक्षा

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिलेभर के सेक्टर प्रभारियों के साथ मीटिग की गई। इस दौरान चुनाव की तैयारियों की समीक्षा ली गई। आवश्यक दिशा-निर्देश गए हैं। शनिवार को पुलिस लाइन के सभागार में एसपी सिटी डा. प्रवीन रंजन सिंह आगामी विधानसभा चुनाव की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:53 PM (IST)
सेक्टर प्रभारियों के साथ चुनाव की समीक्षा
सेक्टर प्रभारियों के साथ चुनाव की समीक्षा

बिजनौर, जागरण टीम। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिलेभर के सेक्टर प्रभारियों के साथ मीटिग की गई। इस दौरान चुनाव की तैयारियों की समीक्षा ली गई। आवश्यक दिशा-निर्देश गए हैं। शनिवार को पुलिस लाइन के सभागार में एसपी सिटी डा. प्रवीन रंजन सिंह आगामी विधानसभा चुनाव की समीक्षा की। इस दौरान चुनाव नोडल अधिकारी और जिलेभर के सेक्टर प्रभारियों की गोष्ठी की गई। गोष्ठी में मतदान केंद्र और बूथों के बारे में जानकारी की गई। वहीं सेक्टर प्रभारियों को अपने-अपने सेक्टर में सक्रिय रहने के लिए कहा गया। एसीप सिटी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर चुनाव की तैयारियों जुट जाए। पूरा रिकार्ड अपडेट करें। सभी अपनी जिम्मेदारियों अमल करें। इसके चलते आगामी विधानसभा चुनाव में मदद मिलेगी। 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग का शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश

डीएम उमेश मिश्रा ने शनिवार को वर्चुअल संवाद के दौरान बीडीसी, ग्राम प्रधानों एवं जिला पंचायत सदस्यों से जनपद को कोरोना मुक्त कराने के लिए ग्राम पंचायतों में 18 से 44 वर्ष तक आयु वर्ग के लोगों का कोरोनारोधी टीकों की शत-प्रतिशत दोनों डोज लगवाने में सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि टीकाकरण में कोई व्यक्ति व्यवधान उत्पन्न करता है, तो उनकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें। संशोधन के लिए शिविर

शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव उमरपुर आशा में बूथ संख्या 175 पर प्राथमिक विद्यालय उमरपुर आशा में नए वोट बनवाने और और मतदाता सूची में संशोधन के लिए शिविर लगाया गया। बीएलओ सत्येंद्र कुमार ने युवाओं के नए वोट बनावाए, वहीं सूची में संशोधन के लिए ग्रामीणों से जानकारी ली। गांव हाफिजाबाद में भी बीएलओ मिथलेश कुमारी ने शिविर लगाकर वोटों में संशोधन कराया। दक्ष आदर्श वैदिक इंटर कालेज में भी शिविर लगा, बबीता कुमारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी