प्रधान पति और बीडीसी समेत 30 व्यक्तियों पर रिपोर्ट दर्ज

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर विजयी जुलूस निकालने के आरोप में ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्य समेत 25-30 लोगों पर महामारी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:27 PM (IST)
प्रधान पति और बीडीसी समेत 30 व्यक्तियों पर रिपोर्ट दर्ज
प्रधान पति और बीडीसी समेत 30 व्यक्तियों पर रिपोर्ट दर्ज

बिजनौर, जेएनएन। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर विजयी जुलूस निकालने के आरोप में ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्य समेत 25-30 लोगों पर महामारी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना क्षेत्र के गांव महुआ में चुनाव जीते जाने के उपरांत ग्राम प्रधान जुबैदा के पति आरिफ एवं बीडीसी सदस्य मुस्तकीम की ओर से विजयी जुलूस निकाले जाने का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पति आरिफ व बीडीसी सदस्य मुस्तकीम समेत 25-30 समर्थकों के विरुद्ध महामारी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अभी नामजद आरोपितों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई। प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है।

- - - - ग्राम प्रधान समेत 28 के खिलाफ मुकदमा दर्ज ग्राम बुडगरा मे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शमीम अहमद को विजय जुलूस निकलना भारी पड़ गया। पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित तीन नामजद तथा 25 अज्ञात के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन एवं महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया। ग्राम पंचायत बुडगरा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शमीम अहमद अपने 25, 30 साथियों के साथ ग्राम में विजयी जुलूस निकलते हुए मिष्ठान का वितरण कर रहे थे। सूचना पर दारोगा जागेश गिरि जब ग्राम में पहुंचे, तो ग्राम प्रधान शमीम अहमद अपने साथियों के साथ चले गए। कोतवाल जीत सिंह ने बताया कि दारोगा जागेश गिरि की तहरीर पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शमीम अहमद, जीशान और वसीम सहित 25 अज्ञात के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। नामजद आरोपितों को हिरासत में लेने के प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी