बढ़ती महंगाई पर लगाएं लगाम

धोबी सभा जमीअतुल कस्सार विकास समिति ने बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:27 PM (IST)
बढ़ती महंगाई पर लगाएं लगाम
बढ़ती महंगाई पर लगाएं लगाम

जेएनएन, बिजनौर। धोबी सभा जमीअतुल कस्सार विकास समिति ने बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने, कृषि कानून से बढ़ रही जमाखोरी रोकने, कृषि कानून में एमएसपी व्यवस्था समाप्त करने, पेट्रोल व डीजल के दाम में छूट देने और बिजली की बढ़ी दरें वापस लेने की मांग उठाई

धोबी सभा जमीअतुल कस्सार विकास समिति के नगर अध्यक्ष शरीफ कस्सार व महबूब कस्सार नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम बृजेश कुमार सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि देश में महंगाई दिन प्रति दिन बढ़ रही है। महंगाई के चलते आम आदमी का जीवन कठिन हो रहा है। बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाई जाए। केंद्र सरकार नया कृषि कानून लाई है। कृषि कानून के चलते जमाखोरी बढ़ने लगी है। जमाखोरी को रोका जाए, समर्थन मूल्य से नीचे फसल खरीदने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पेट्रोल व डीजल के खरीदने वाले किसानों को छूट दी जाए। बिजली की बढ़ी दरों को वापस लिया जाए आदि मांग उठाई।

chat bot
आपका साथी