शुगर मिल में गन्ना वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

बिजनौरजेएनएन। सड़क सुरक्षा यातायात माह के अंतर्गत शुगर मिल में गन्ना लाने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। इसके अलावा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:05 AM (IST)
शुगर मिल में गन्ना वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर
शुगर मिल में गन्ना वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

शुगर मिल में गन्ना वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

बिजनौर,जेएनएन। सड़क सुरक्षा यातायात माह के अंतर्गत शुगर मिल में गन्ना लाने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। इसके अलावा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। ठंड बढ़ते ही कोहरा छाने लगता है। इसके चलते मिल में ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रिपलर, ट्रक आदि से गन्ना लाते समय अन्य वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गुरुवार को नगर में स्थित अवध शुगर मिल में वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। इस दौरान 61 ट्रक, 120 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना सुनील दत्त यादव ने बताया कि तीन दिन के भीतर सभी ट्रक, ट्रैक्टर, ट्राली, ट्रालों पर रिफ्लेक्टर लगा दिए जाएंगे। वहीं थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने वाहन चालकों, परिचालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। ट्रक चालकों को विशेष दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे ओवर लोड न करें। इस दौरान राम भरोसे लाल, ओमप्रकाश सिंह, नौशाद अहमद, शकील अहमद, गुलजार सिंह, गेंदा सिंह आदि मौजूद रहे।

-----------------

..धर्मेन्द्र-वीरेन्द्र

chat bot
आपका साथी