जिले में मिले रिकार्ड 796 संक्रमित, तीन की मौत

जिले में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया। रविवार को जिले में अब के सर्वाधिक 796 रोगी मिले हैं जबकि तीन रोगियों की मौत हो गई है। जिले में अब तक 12688 रोगी मिल चुके हैं जबकि मात्र 108 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:51 PM (IST)
जिले में मिले रिकार्ड 796 संक्रमित, तीन की मौत
जिले में मिले रिकार्ड 796 संक्रमित, तीन की मौत

जेएनएन, बिजनौर। जिले में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया। रविवार को जिले में अब के सर्वाधिक 796 रोगी मिले हैं, जबकि तीन रोगियों की मौत हो गई है। जिले में अब तक 12688 रोगी मिल चुके हैं, जबकि मात्र 108 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

जिले में रविवार को अब तक के सर्वाधिक रिकार्ड 796 संक्रमित मिले हैं। अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12688 हो गई है। रविवार को 108 रोगियों के स्वस्थ होने के बाद अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 10049 पहुंच गई है। रविवार को तीन लोगों की मौत हुई है। अब तक 88 रोगियों की मौत हो चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों में धामपुर क्षेत्र के ग्राम शेरगढ़ निवासी धर्मपाल सिंह को 28 अप्रैल को, धामपुर क्षेत्र के ग्राम नौरंगाबाद की निर्मला को पांच मई को टीएमयू मुरादाबाद एवं बद्री विशाल निवासी आफिसर कालोनी बिजनौर को कोरोना पीड़ित पाए जाने पर बिजनौर में पंडित चंद्रकांत आत्रे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिले में अब तक 471769 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे जा चुके हैं। इनमें से सीएमओ कार्यालय को 469244 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं। जांच रिपोर्ट के अनुसार अब तक 456584 लोग निगेटिव पाए गए हैं। अब 2525 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। मई माह में अब तक 2109 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि नौ लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डा. विजय यादव का कहना है कि लापरवाही न बरतें। घर से निकलते समय मास्क लगाए। सैनिटाइजर अथवा साबुन से बार-बार हाथ साफ करें। भीड़ का हिस्सा न बनें। लोगों से कम से कम दो मीटर की शारीरिक दूरी रखें।

chat bot
आपका साथी