शतप्रतिशत रहा स्कूल का परीक्षा परिणाम

बिजनौर जेएनएन। लाला रिक्खवदास सरस्वती विद्या मंदिर मौंहडिया मंडावर के प्रधानाचार्य रामवीर सिह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:35 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:35 PM (IST)
शतप्रतिशत रहा स्कूल का परीक्षा परिणाम
शतप्रतिशत रहा स्कूल का परीक्षा परिणाम

बिजनौर, जेएनएन। लाला रिक्खवदास सरस्वती विद्या मंदिर मौंहडिया मंडावर के प्रधानाचार्य रामवीर सिंह ने बताया कि कालेज का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। हाईस्कूल में ईशिका राजपूत ने 87.67 अंक लाकर प्रथम स्थान, युक्ति आर्य व हितेश कुमार ने संयुक्त रूप से 87 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय तथा अंशु व सुमित कुमार सैनी ने बराबर 87.17 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान पाया। इंटर में अक्ष्य कुमार सैनी व हर्षित राजपूत ने 83.2 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रेय कुमार ने 83 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय तथा गौरी रानी व वंशिका ने 82.2 अंक लाकर तृतीय स्थान पाया।, हाईस्कूल में आफरीन, इंटर जिज्ञासा राजपूत रहे टॉपर

नगीना : नगर के डीवीएम इंटर कालेज के प्रबंधक अमित गुप्ता व प्रधानाचार्य कुलदीप वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल में 190 छात्रों में से आफरीन मलिक ने 81.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज टॉप किया। मोहम्मद साहिल ने 78.6 प्रतिशत, मोहम्मद शारिक ने 78.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट कला वर्ग में 90 छात्रों में से जिज्ञासा राजपूत ने 76.6 प्रतिशत, रूपा रानी ने 73.6 प्रतिशत, गुलशाम ने 73 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

एमएम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शाहिद अली गौहर, प्रबंधक ताहिरा बेगम ने बताया कि हाईस्कूल बालिका वर्ग 286 छात्राओं में से कशिश रानी ने 85.30 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज टॉप किया। हफसा शम्सी ने 84.70 प्रतिशत, रमशा ने 82.20 प्रतिशत ने द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। इंटरमीडिएट बालिका वर्ग 322 छात्राओं में से फायजा ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज टाप किये।

chat bot
आपका साथी