अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों पर छापा

वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही छोटी आरा मशीनों पर छापामार कार्रवाई की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:05 AM (IST)
अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों पर छापा
अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों पर छापा

बिजनौर, जेएनएन। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही छोटी आरा मशीनों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान जो लोग आरा मशीनों के कागजात नहीं दिखा पाए, विभागीय अफसरों ने उन्हें उखड़वाकर अपने कब्जे में ले लिया। विभागीय कार्रवाई से अन्य आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मच गया।

वन विभाग के अफसरों को पिछले काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि क्ष्रेत्र में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से छोटी आरा मशीनें चलाई जा रही हैं। इसके चलते रविवार को विभागीय टीम ने अफजलगढ़ व कासमपुरगढ़ी में छापामार कार्रवाई की। डीएफओ डा. एम सिम्मारन ने बताया कि क्षेत्र में दो आरा मशीन स्वामी कोई कागजात नहीं दिखा पाए। इसके चलते दोनों मशीनों को उखड़वाकर कब्जे में ले लिया गया है। टीम में डीएफओ के अलावा अमानगढ़ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार शर्मा, वन दरोगा जयपाल सिहं, अकबर अली, श्याम लाल, सुरेश, रमेश सिहं साजिद आदि शामिल रहे। इस अवसर डीएफओ ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से आरा मशीन चलाने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी