शहीदों की आत्मा की शांति को किया गया हवन-यज्ञ

धामपुर (बिजनौर) : नगर में कई स्थानों पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:12 PM (IST)
शहीदों की आत्मा की शांति को किया गया हवन-यज्ञ
शहीदों की आत्मा की शांति को किया गया हवन-यज्ञ

धामपुर (बिजनौर) : नगर में कई स्थानों पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका गया। शहीदों की आत्मा की शांति के लिए नगर में हवन यज्ञ भी किया गया।

शनिवार शाम अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के तत्वावधान में लोग आरएसएम तिराहे पर महाराणा प्रताप स्थल पर एकत्र हुए। उन्होंने मोमबत्ती जलाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। संघ के संरक्षक दीपेन्द्र चौहान, डा. गजेन्द्र ¨सह, डा. आरके चौहान, नागेश्वर दयाल गहलौत, श्याम ¨सह, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे। वहीं वैदिक यज्ञ प्रचार समिति के संयोजन में रविवार सुबह भगत ¨सह चौक पर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ किया गया। सतेन्द्र शर्मा, आलोक आर्य, अखिलेश अग्रवाल, क्षत्रपति गोस्वामी, विवेक अग्रवाल, अजयपाल शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, चेयरमैन राजू गुप्ता, डा. एनपी ¨सह, हरिकांत शर्मा, अरुण शर्मा, डीपी आर्य आदि उपस्थित रहे। गांव सरकड़ा चकराजमल में भी भाकियू ने शोकसभा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। राजेंद्रपाल ¨सह, रामगोपाल ¨सह, रामकिशन ¨सह, सतीश, महेश आदि शामिल रहे। वहीं गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने पंजाबी कालोनी में पाकिस्तान का पुतला फूंका तथा मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष सतवंत ¨सह सलूजा, गुरुचरण ¨सह चावला, गुरदीप ¨सह चावला, एसपी सलूजा, गुरुशरन ¨सह मोहन, यशपाल तुली आदि शामिल रहे।

एक दिन की पेंशन देने की अपील

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला प्रवक्ता यशपाल तुली ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अपनी एक दिन की पेंशन आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के आश्रितों को देने का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी