नम आंखों में आक्रोश की ज्वाला

बिजनौर: हर आंख नम थी और हर आंख में आक्रोश था। जुबां पर था सिर्फ पाकिस्तान और आतंकियों स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:11 PM (IST)
नम आंखों में आक्रोश की ज्वाला
नम आंखों में आक्रोश की ज्वाला

बिजनौर: हर आंख नम थी और हर आंख में आक्रोश था। जुबां पर था सिर्फ पाकिस्तान और आतंकियों से बदला लेने की मांग। पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों को याद कर जनता का गुस्सा बरकरार है। रविवार को भी दिनभर आतंकवाद और पाकिस्तान के पुतले फूंककर लोगों ने नाराजगी का इजहार किया। साथ ही कैंडिल मार्च निकालकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

दुर्गावाहिनी की कार्यकत्रियों ने रविवार दोपहर करीब 12 बजे पालिका चौक पर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला फूंका। दुर्गावाहिनी की संयोजिका अर्चना चौधरी, शिवानी घाघट, नेहा शर्मा, सविता, निशा राजपूत, शिवानी नंदा, नीलर्म, सावित्री, जरीफन, कुंती, कांता, भगवान दई, माला, जितेंद्र, अनिल, मनोज, सुनील, अनुराग, युगदीप, अभिषेक, रविन्द्र घाघट, राहुल राजपूत, अमर हरी गुप्ता आदि दुर्गा वाहिनी एवं विश्व ¨हदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रामलीला चौराहे पर युवकों ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शिवपार्वती धाम पर राधेश्याम पाल, महेंद्र पाल, सोनू, हनी अग्रवाल, धर्मेद्र आदि ने आतंकवाद का पुतला फूंका।

रविवार को सब्जी एवं फल मंडी भी पूरी तरह से बंद रही। सब्जी व फल विक्रेताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका। हाजी फरीद, हाजी जहीर, बब्बू राईन, निसार अहमद, अशोक सैनी, महेंद्र सैनी, हरवंश लाल भाटिया, वकार राईन, बलवीर सैनी मौजूद रहे। दूसरी ओर फल एवं सब्जी थोक विक्रेताओं ने भी आतंकवाद का पुतला फूंका। ललित सैनी, सतीश, सुनील, विकृति, मनोज, साजिद, माजिद, नासिर, अनिल, मनोज मौजूद रहे।

संसू, नगीना: मोहल्ला पंजाबियान स्थित आर्य समाज में यज्ञ कर शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। आर्य समाज के प्रधान अरुण कुमार, मंत्री अनिल बंधु डा. राहुल त्यागी, अजय माहेश्वरी, अभिषेक, अरुण, राजकुमार, ओमप्रकाश, सुनील, वालेश कुमार विश्नोई, देवेंद्र गुप्ता, अंचल मेहता, शाकुंभरी देवी, राजकुमारी विश्नोई मौजूद रहे।

वहीं, रिक्शा चालक एसोसिएशन के सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर शोक सभा आयोजित की गई। रिक्शा चालकों ने दो मिनट का मौन रखकर व मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की। इसके बाद शास्त्री चौक पर आतंकवाद का पुतला फूंका। वरिष्ठ पत्रकार डा. सूर्यमर्ण रघुवंशी, महामंत्री शमशाद अंसारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नानक चंद खेड़ा, नूर अहमद नूरा, नीरज चौधरी, तसलीम अंसारी, नसीम मांडू, रईसुद्दीन, शफीक अहमद रामकिशन, अय्याज एवं नफीस अहमद आदि मौजूद रहे।

पाकिस्तान और इमरान के पुतलों पर मारे जूते

संसू, हल्दौर: ग्राम नांगलजट में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाउपाध्यक्ष सुनील प्रधान के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर किसानों ने शोक सभा कर शहीदों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। आक्रोशित किसानों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पुतले को जूते-चप्पलों से मारपीट कर आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों में महिपाल ¨सह, पौरुष वशिष्ठ, मुंशी रामचंद्र ¨सह, मनोज कुमार, मंगू ¨सह, चौधरी भंवर ¨सह, नितिन कुमार, नरेंद्र ¨सह, सहित भाकियू के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी