पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना

धामपुर स्थित आरएसएम डिग्री कालेज में मंगलवार को उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के बैनर तले शिक्षकों ने एक दिवसीय सामूहिक अवकाश रखते धरना प्रदर्शन किया जिसमें सरकार पर उनकी पूर्व की मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली प्रोफेसर पदनाम व ग्रेड आदि की मांगे शामिल रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 05:37 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 05:37 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना

जेएनएन, बिजनौर। धामपुर स्थित आरएसएम डिग्री कालेज में मंगलवार को उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के बैनर तले शिक्षकों ने एक दिवसीय सामूहिक अवकाश रखते धरना प्रदर्शन किया, जिसमें सरकार पर उनकी पूर्व की मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली, प्रोफेसर पदनाम व ग्रेड आदि की मांगे शामिल रहीं।

आरएसएम डिग्री कालेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. चमन सिंह और सचिव डा. ओपी मौर्य के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के आह्वान पर शिक्षकों ने एक दिवसीय सामूहिक अवकाश रखते हुए धरना प्रदर्शन किया है। शिक्षकों ने कहा कि संघ काफी समय से सरकार से अपनी मांग रखता आ रहा है, लेकिन पूर्व में भी सरकार ने केवल आश्वासन दिया था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, इसलिए फिर से सरकार तक बात पहुंचाने के लिए धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। इस दौरान शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, डिग्री कालेज शिक्षकों को यूजीसी रेगुलेशन-2018 के अनुसार प्रोफेसर पदनाम व ग्रेड देने, सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने, शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा आदि मांगे शामिल रहीं। प्रदर्शन में डा. रश्मि रावल, डा. राजेश चौहान, डा. ओपी मौर्य, चमन सिंह, अमित कुमार सिंह, पूनम घई, अलका राय, भावना वत्सल, शौराज सिंह, मनोज कुमार, भारती चौहान, राजेश कुमार, मदनपाल, रमाकांत आदि शामिल रहे। संवाद सहयोगी, चांदपुर: उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के बैनर तले मंगलवार को शिक्षकों ने गुलाब सिंह महाविद्यालय में धरना दिया। उन्होंने सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से 24 सूत्रीय संबंधी मांगों को पूरा करने पर जोर दिया।

सुबह 11 बजे कालेज के शिक्षक परिसर में एकत्र हुए और सामूहिक अवकाश रखते हुए धरना शुरू कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के शिक्षक विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। गुलाब सिंह कालेज के शिक्षकों ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने मांग की कि एक अप्रैल 2005 व उसके बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए। प्रोफेसर पदनाम व व प्रोफेसर ग्रेड दिया जाए। सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष की जाए। परीक्षा पारिश्रमिक की दरें संशोधित किए जाने समेत अन्य मांगों को प्रमुखता से उठाया। इस अवसर पर डा. अनिल कुमार वर्मा, डा. दिनेश सिंह, डा. महिपाल सिंह, मो. साजिद अंसारी, डा. प्रदीप कुमार, डा. जैनुल आबीदीन, डा. अशोक कुमार, डा. अखिलेश आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी