जनपद के फलक पर चमके होनहार

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम देखकर छात्र-छात्राएं खुशी से झूम गए। आइसीएसई और सीबीएसई इंटर की तर्ज पर यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर परीक्षा के परीक्षा परिणाम में भी बेटियां आगे रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:51 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:51 PM (IST)
जनपद के फलक पर चमके होनहार
जनपद के फलक पर चमके होनहार

जेएनएन, बिजनौर। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम देखकर छात्र-छात्राएं खुशी से झूम गए। आइसीएसई और सीबीएसई इंटर की तर्ज पर यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर परीक्षा के परीक्षा परिणाम में भी बेटियां आगे रही है। अभी तक हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक पाने वाली भूमि रही और इंटर में अभी भले छात्र आगे रहा हो, लेकिन टापटेन में छात्राओं की संख्या ज्यादा है।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में परीक्षा देने के लिए कुल छात्र-छात्राएं 50518 पंजीकृत थे, जिसमें लड़के 27224 एवं लड़कियां 23294 पंजीकृत हैं। इंटरमीडिएट में कुछ छात्र-छात्राएं 41028 पंजीकृत थे, जिसमें लड़कियां 19525 और लड़के 21503 पंजीकृत थी। साइड पर रिजल्ट अपलोड नहीं होने से परिणाम अभी स्पष्ट नहीं हुए है, लेकिन स्कूल बार नजर डाले, तो छात्राओं ने छात्रों से अच्छे अंक प्राप्त किये है।

हाईस्कूल में केपीएस की छात्रा भूमि बोहरा ने 91.33 प्रतिशत अंक सर्वाधित पाएं। ऐसे ही एमडीएस इंटर कॉलेज नजीबाबाद के कक्षा 10 के दिव्यम कंडवाल 91.17 से कॉलेज टॉप किया है। उधर इंटरमीडिएट में लड़के आगे दिखाई दिये। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज धामपुर के छात्र तनिष्क गहलौत 88.2 प्रतिशत अंक हासिल किये। आइएएस, आइआइटी के साथ सरकारी नौकरी भी बन रही पहली पसंद

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राएं आगे पढ़ाई कर आइएएस, डाक्टर और आइआइटी इंजीनियर बनना चाहती है, लेकिन इनमें अधिकांश मेधावी छात्रों की पंसद एयरफोर्स, एसएससी की परीक्षा पास कर सरकारी नौकरी में जाना रहा है। केपीएस में कक्षा दसवीं में सर्वाधित अंक हासिल करने वाली भूमि बोहरा ने बताया कि वह आगे चलकर एयरफोर्स में आफिसर बनकर देश सेवा करना में मेरा उद्देश्य है। दूसरे नंबर पर रही छात्रा काजल ने बताया कि वह इंटरमीडिएट में अच्छे अंक प्राप्त करने बाद आगे आईएएस बनाना मेरा सपना है। अन्य लड़कियों ने जहां एसएससी परीक्षा के माध्यम से बैंकिग आदि नौकरी कर चाहती है। यह भी हमारी मेहनत के ही अंक

कोरोनाकाल के कारण बोर्ड परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थी। यूपी बोर्ड ने गत कक्षाओं व प्री-बोर्ड परीक्षा के आधार पर अंक छात्रों को देकर परीक्षा परिणाम घोषित किया। केपीएस बिजनौर की हाईस्कूल की छात्रा भूमि बोहरा, सिविल लाइन द्वितीय निवासी व हाईस्कूल की छात्रा काजल एवं इंटर की छात्रा उपासना ने बताया कि उन्होंने परीक्षा के लिए अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं हुई है, लेकिन यह अंक भी तो उनकी मेहनत से ही मिले है। उन्होंने पिछली कक्षाओं व प्री-बोर्ड की परीक्षा में मेहनत कर अच्छे अंक पाएं थे। उन्हीं के आधार पर उनका परीक्षाफल बनाकर घोषित किया गया है। नेट की स्पीड बनी समस्या

यूपी बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होने के समय नेट की स्पीड बहुत कम रही। नेट की स्पीड कम होने के कारण स्कूलों व छात्रों को परीक्षा परिणाम देखने में परेशानी हुई। स्कूलों को परिणाम निकालने में कई कई घंटे का समय लगा।

chat bot
आपका साथी