पाक-साफ रहे प्रधानमंत्री का दामन : प्रह्लाद मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि वह तो कोटेदार हैं राशन की दुकान चलाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:04 AM (IST)
पाक-साफ रहे प्रधानमंत्री का दामन : प्रह्लाद मोदी
पाक-साफ रहे प्रधानमंत्री का दामन : प्रह्लाद मोदी

बिजनौर, जेएनएन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि वह तो कोटेदार हैं, राशन की दुकान चलाते हैं। प्रधानमंत्री से उनकी कोई अलग अपेक्षा नहीं है। 130 करोड़ जनता उनसे जो उम्मीद रखती है, वह भी उसी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दामन पर कभी कोई दाग न लगने पाए और उनका दामन हमेशा पाक-साफ रहे।

प्रह्लाद मोदी रविवार देर शाम दुर्गा विहार कालोनी स्थित निहाल सिंह के आवास पर पहुंचे। उन्हें सोमवार को धामपुर में होने वाले एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होना है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि वह अहमदाबाद में राशन की दुकान चलाते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब से ई-पॉश से राशन वितरण शुरू किया गया है, तब से कमीशन कम हुआ है। वह राशन वितरण की पद्धति से नाराज नहीं हैं, बल्कि कमीशन कम होने से नाराज हैं। उन्होंने बताया कि राशन डीलर को कम से कम 30 हजार रुपये कमीशन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति से उनका कोई लेना-देना नहीं है। पत्रकार वार्ता में निहाल सिंह, आशीष राजपूत, अशोक राजपूत, अनिल राजपूत शामिल रहे। इससे पूर्व डाक बंगले में जैतरा गांव के लोगों और दुर्गा विहार में उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधान आदित्य चौहान, सतीश चौहान, विनीत कुमार, अनिल कुमार, विनोद राजपूत, पंडित राजेन्द्र वशिष्ठ, दीपेन्द्र चौहान, अवनि चौहान, डा. प्रीति विश्नोई, नरेश वत्स, वीरेन्द्र चेतन्य, अनिल कुमार, भूपेन्द्र चौहान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी