दबाव बनता है बच्चों के विकास में बाधक

धामपुर में नगीना मार्ग स्थित एजुकोल द-ग‌र्ल्स स्कूल में अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नई शिक्षा नीति सहित बच्चों के चहुंमुखी विकास पर ध्यान देने पर जोर दिया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई व अन्य बिदुओं पर बनाया जाने वाला दबाव उनके विकास में बाधक बनता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:44 PM (IST)
दबाव बनता है बच्चों के विकास में बाधक
दबाव बनता है बच्चों के विकास में बाधक

बिजनौर, जेएनएन। धामपुर में नगीना मार्ग स्थित एजुकोल द-ग‌र्ल्स स्कूल में अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नई शिक्षा नीति सहित बच्चों के चहुंमुखी विकास पर ध्यान देने पर जोर दिया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई व अन्य बिदुओं पर बनाया जाने वाला दबाव उनके विकास में बाधक बनता है।

एजुकोल-द ग‌र्ल्स स्कूल में रविवार शाम आयोजित अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेरक वक्ता डा. नीरु जोशी एवं सर्टिफाइड ट्रेनर एस. अंशुमान मौजूद रहे। अतिथियों के साथ विद्यालय के मैनेजिग डायरेक्टर डा. लोकेन्द्र सिंह व प्रधानाचार्या तृप्ति तिवारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय में बताना तथा बच्चों के चहुंमुखी विकास पर ध्यान देना था। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भारत के इतिहास एवं देवों की वाणी संस्कृत से संबंधित कार्यक्रम जैसे झांसी की रानी एवं कालिदास की प्रस्तुति द्वारा सभी का मनमोह लिया।

प्रेरक वक्ता डा. नीरु जोशी, प्रधानाचार्या तृप्ति तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने बच्चों को बिना दबाव के पढ़ाई कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों पर अनावश्यक दबाव बनाने से उनका विकास रुक जाता है और कार्य क्षमता प्रभावित होती है। अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों को हमेशा प्रोत्साहित करें। छात्रा अनुकृति, दिव्यांशी, प्रिया, परिणिता, श्रेया, आद्रिका, सुरभि, अनुप्रिया, अदिति, विदुषी, सृष्टि, आकांक्षा, परी आदि ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान डा. लोकेंद्र सिंह, अंशु, पारुल, रुपाली, लीना, नीतू, निशा, अजय, परिणिता, दिव्यांशी, अलीशा व जानवी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी