मुख्य आरोपित के करीब पहुंची पुलिस, एक संदिग्ध पकड़ा

जेएनएन बिजनौर दोहरे हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जनपद और आसपास के जी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:47 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:47 PM (IST)
मुख्य आरोपित के करीब पहुंची पुलिस, एक संदिग्ध पकड़ा
मुख्य आरोपित के करीब पहुंची पुलिस, एक संदिग्ध पकड़ा

जेएनएन, बिजनौर : दोहरे हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जनपद और आसपास के जी लो में भी दबिश दी जा रही है। पुलिस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपित के करीब पहुंच गई है। एक संदिग्ध भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। वहीं बुधवार को मृतकों के परिवार वालों ने एसपी से मुलाकात कर आरोपितों की जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग उठाई। एसपी ने हत्या आरोपितों को जल्द से गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिया।

बुधवार को दोहरे हत्याकांड में मारे गए चाचा भतीजे के परिवार वालों ने पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह से मुलाकात की। जिन्होंने अपनी जान का भी खतरा बताते हुए हत्या आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग उठाई। कोतवाली नगर के गांव धौकलपुर में रविवार सुबह ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर चाचा-भतीजे को मौत के घाट उतार दिया था। साल 2015 में हुए अमन सिंह के मर्डर का बदला लेने के लिए चाचा भतीजे का मर्डर कर दिया गया था। रविवार तड़के दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर छह नामजद समेत सात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस की चार टीमों को गठन किया था। पुलिस की टीमें बिजनौर ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों में भी लगातार दबिश दे रही है। उधर, हत्याकांड में मारे गए चाचा भतीजे के परिजनों ने एसपी से मिलकर बताया कि आरोपियों से उन्हें जान का खतरा बना हुआ है, इसलिए उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। पुलिस सूत्रों की माने तो मंगलवार को बिजनौर मुरादाबाद की सीमा पर पुलिस की दो टीमों ने कई जगह छापेमारी की। सूत्रों की मानें तो एक संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस मुख्य आरोपित के करीब पहुंच चुकी है। बुधवार को बिजनौर में ही हत्या आरोपियों के संपर्क में रहे कई लोगों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच ने दबिश दी। शहर कोतवाल राधेश्याम ने बताया कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी