आवासों की शेष धनराशि को लेकर लाभार्थियों का हंगामा

आकू (बिजनौर) : नहटौर के मोहल्ला छापेग्रान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राइवेट एजेंसी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:03 PM (IST)
आवासों की शेष धनराशि को लेकर लाभार्थियों का हंगामा
आवासों की शेष धनराशि को लेकर लाभार्थियों का हंगामा

आकू (बिजनौर) : नहटौर के मोहल्ला छापेग्रान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राइवेट एजेंसी द्वारा तीन लोगों के आवास बनाए गए थे। आवास निर्माण की शेष धनराशि लेने के लिए एजेंसी के कर्मचारी मोहल्ले में पहुंचे। मोहल्लेवासियों ने उन पर निर्माण कार्य पूरा न कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। इस बीच दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी हो गई। लाभार्थियों ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पिछले दिनों नहटौर के मोहल्ला छापेग्रान निवासी तीन लोगों रोशनी पत्नी तिलक, वती पत्नी गुजर, जयपाल पुत्र जब्बा ¨सह सैनी का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनवाने के लिए चयन किया गया था। इनके खाते में रुपये भी भेज दिए गए थे। लाभार्थियों का कहना है कि निर्माण कराने वाली प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों ने उनके खातों से दो-दो लाख रुपये निकलवाकर आवासों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। निर्माण पूरा होने के बाद शुक्रवार को कंपनी के कर्मचारी शेष धनराशि पचास-पचास हजार रुपये लेने के लिए पहुंचे थे। लाभार्थियों का आरोप है कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं कराया गया तथा अभी अधूरा पड़ा है। उन्होंने आवासों का निर्माण पूरा होने पर शेष धनराशि देने की बात कही। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। बाद में वहां पर हंगामा खड़ा हो गया। इस बीच कुछ भाजपाई भी मौके पर पहुंच गए थे। पीड़ितों ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दे दी है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने तहरीर की पुष्टि करते हुए बताया कि दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी