खेलों में खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

विवेक कालेज बिजनौर में अंतर महाविद्यालय खेलों में चल रहे खेलकूद कार्यक्रम के चौथे दिन सोमवार को गांगुली हाउस सचिन हाउस कपिल हाउस का दबदबा रहा। बैडमिटन वालीबाल खो-खो खेलों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:17 PM (IST)
खेलों में खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
खेलों में खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

बिजनौर, जेएनएन। विवेक कालेज बिजनौर में अंतर महाविद्यालय खेलों में चल रहे खेलकूद कार्यक्रम के चौथे दिन सोमवार को गांगुली हाउस, सचिन हाउस, कपिल हाउस का दबदबा रहा। बैडमिटन, वालीबाल, खो-खो, खेलों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के चौथे दिन सबसे पहले वालीबाल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें पहला मैच गावस्कर हाउस और सचिन हाउस के मध्य खेला गया। मैच में सचिन हाउस ने जीत हासिल, दूसरा मैच कुंबले हाउस और गावस्कर हाउस के मध्य खेला गया, जिसमें गावस्कर हाउस की जीत हुई। तीसरा मैच सचिन हाउस और कुंबले हाउस के मध्य खेला गया। कबड्डी में पहला मैच धोनी हाउस और कपिल हाउस के मध्य खेला गया, जिसमें कपिल हाउस विजयी रहे। तीसरा मैच गांगुली हाउस और कपिल हाउस के मध्य खेला गया, जिसमें गांगुली हाउस विजयी रहे। खोखो में पहला मैच कपिल और धोनी हाउस के बीच खेला गया, जिसमें दो अंकों से कपिल हाउस विजयी रहे। दूसरा मैच कपिल हाउस और गांगुली हाउस के मध्य खेला गया, जिसमें कपिल हाउस विजयी रहे। मैचों में निर्णायक की भूमिका में विशाल चौहान, संजय त्यागी, मुकुल जटलान, मोहित त्यागी रहे। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा. राजीव चौधरी, डा सौरभ शर्मा, डा. दीप्ती डिमरी, डा. संदीप अग्रवाल, डा. सर्वेश शीतल, डा. रंगानाथन, कालेज के कोर्डिनेटर डा. हितेश शर्मा, डा. कृष्ण कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। कालेज के खेलकूद शिक्षक मुकुल जटलान ने बताया कि खेलकूद कार्यक्रम 30 जनवरी तक चलेंगे। अतिथियों का कहना था कि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन युवाओं के विकास के लिए बहुत जरूरी है। इससे बच्चों की प्रतिभा निखरती है तथा उनका सर्वागीण विकास होता है।

chat bot
आपका साथी