वार्षिक खेलकूद महोत्सव में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

यूनिवर्सल एकेडमी में बुधवार को आयोजित वार्षिक खेलकूद महोत्सव में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:00 PM (IST)
वार्षिक खेलकूद महोत्सव में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
वार्षिक खेलकूद महोत्सव में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

बिजनौर, जेएनएन। यूनिवर्सल एकेडमी में बुधवार को आयोजित वार्षिक खेलकूद महोत्सव में खिलाड़ियों ने स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया।

विद्यालय में बुधवार को आयोजित खेलकूद महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि राकेश कर्णवाल, शुभम कर्णवाल, सुमित भारद्वाज, अंशुल गुप्ता ने गुब्बारे उड़ा कर किया। बच्चों ने स्वागत गान किया। 200 मीटर दौड़ में दिशु, उज्ज्वल, आशीष ने प्रथम, पीयूष प्रीत, वंश काम्बोज ने तृतीय और सनी, वंश, हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हैंडबाल में टीम ए में शामिल रसिका, रिया, हरमीत, रिया सिंह, आंचल, किरण प्रज्ञा, प्रभा, रिया रानी की टीम विजयी रहीं। 400 मीटर रिले रेस में खिजरा, इशिका, सुखमनदीप, प्रदीन प्रथम, लव अंशिका, अक्षरा,ऋतिका ने द्वितीय, माही, अंजलि, रिद्धि, रितिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में वंश, शंशाक, उज्ज्वल, आयुष, मीत, शिवांशु, लव, अक्षित टीम ने जीत दर्ज की। वालीबॉल में ताबिश, दीक्षांत, जय, अखिल, रक्षित, सुधांशु, हिमांशु, देव, दिव्यांशु, राघव, अंकित ने पहला स्थान प्राप्त किया। लांग जम्प में पीयूष प्रथम, दिशु द्वितीय, सनी तृतीय रहे। शॉट पुट में जयेश व राघव प्रथम, शिवांशु व हिमांशु व द्वितीय, अंकित व लक्ष्मी तृतीय रहे। प्रधानाचार्य राजीव कुमार सक्सेना एवं उप प्रधानाचार्य खुशबू कर्णवाल ने बच्चों के प्रयास की सराहना की। अंत में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल भेंट कर सम्मानित किया।

मूर्ति स्थापना दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, धामपुर : नगर के मोहल्ला खातियान स्थित सुनारोंवाले शिव मंदिर में भगवान तिरुपति बालाजी और त्रयंबकेश्वर की मूर्ति का स्थापना दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने शिव का गुणगान किया।

मूर्ति स्थापना दिवस पर बुधवार को मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में नरेश वर्मा व उमा वर्मा के परिवार की ओर से त्रयंबकेश्वर जी एवं तिरुपति बालाजी की मूर्ति के सम्मुख धूप और दीप जलाकर पूजा की और भोग लगाया गया। शाम को भजन संध्या हुई। इसमें कमलेश वर्मा ने- बोल कान्हा बोल गलत काम कैसे हो गया., उमा वर्मा द्वारा हरे राम हरे राम जपते थे हनुमाना और माया वर्मा द्वारा दुनिया के सब दुख दूर कियो रे बाघंबरधारी. आदि भजन प्रस्तुत किए गए। उमा वर्मा ने ब्रज धाम की महिमा का वर्णन किया। गौरव वर्मा, ज्योति वर्मा द्वारा भी मूर्तियों का पूजन किया गया। भजन संध्या में गजनी सिंह, लक्ष्मी वर्मा, कमलेश वर्मा, माया, उमा, दीपमाला, नेहा, बीना वर्मा, रूकमणी वर्मा, सुधा विश्नोई, ओमवती, प्रेमवती आदि शामिल रहीं। बाद में सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

chat bot
आपका साथी