श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान पर रोपे पौधे

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विभिन्न स्थानों पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं इंदिरा बाल भवन आर्य समाज एवं नुमाइश ग्राउंड में तुन और नीम की पौध रोपित का छायादार वृक्ष लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:37 PM (IST)
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान पर रोपे पौधे
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान पर रोपे पौधे

जेएनएन, बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विभिन्न स्थानों पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं इंदिरा बाल भवन, आर्य समाज एवं नुमाइश ग्राउंड में तुन और नीम की पौध रोपित का छायादार वृक्ष लगाए।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि के नेतृत्व में बुधवार को पार्टी कार्यालय में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह संस्थापक, राष्ट्रवादी चितक, महान सुधारक एवं महान शिक्षाविद रहे हैं। कार्यकर्ताओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर विनय राणा, विवेक कर्णवाल, संगीता अग्रवाल, अमर सिंह पम्मी, विकास अग्रवाल, माया पाल, अवनीश निगम, संजीव गुप्ता, निशांत राठौड़ दीपक गर्ग, विपुल शर्मा, कमल चौहान, आभा पाठक मौजूद थे।

नुमाइश मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग मोनू, नगराध्यक्ष संजीव गुप्ता, मायापाल, दुष्यंत सिंह, सचिन, मनदीप चौधरी, अवनीश निगम, राजवीर सिंह, मुकेश अग्रवाल, इन्द्रराज गौड़, हिमांशु, अमरीश कुमार आदि ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर इंदिरा बाल भवन एवं नुमाइश मैदान में तुन एवं नीम की पौधे रोपित किए। इसके अलावा आर्य समाज स्कूल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस तुन व नीम का छायादार वृक्ष लगाए। इसके पश्चात इंदिरा बाल भवन, शिव चौक, सिविल लाइन, काजीपाड़ा, नई बस्ती आदि स्थानों पर पुष्प अर्पित किए गए। नजीबाबाद में जिला सह मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी के कार्यालय पर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर संदीप तायल, अंकित राजपूत, पंकज शर्मा, आशीष राजपूत, रुस्तम यादव, संजय सैनी, नितिन, सरीन, राजीव प्रजापति, प्रफुल्ल वशिष्ठ, हिमांशु पायल, अभिषेक यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी