मतदान के दिन जनपद में बारात लाने को लेनी होगी अनुमति

जेएनएन बिजनौर। मतदान के दिन जिले में बारात लाने वाले दूल्हों को इसकी अनुमति लेनी होगी। उत्तर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:04 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:04 PM (IST)
मतदान के दिन जनपद में बारात लाने को लेनी होगी अनुमति
मतदान के दिन जनपद में बारात लाने को लेनी होगी अनुमति

जेएनएन, बिजनौर। मतदान के दिन जिले में बारात लाने वाले दूल्हों को इसकी अनुमति लेनी होगी। उत्तराखंड से बारात आएगी तो उन्हें वहां के एसडीएम से अनुमति लेकर जिले में जहां बारात आ रही है, वहां के एसडीएम या थानाध्यक्ष को देनी होगी। साथ ही वधू पक्ष के लोगों को भी स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को सूचित करना होगा।

बिजनौर जनपद में 19 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान है। बताया जाता है कि इस दिन शादियां भी खूब हैं। ऐसे में जिले में बिना अनुमति बारात लेकर आने वाले लोगों की शादी में बाधा उत्पन्न हो सकती है। चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन एक दिन पहले ही रेहड़ के पास मौजूद एनएच-74 पर उत्तराखंड-यूपी के रायपुरी बॉर्डर एवं जसपुर-भूतपुरी मार्ग पर स्थित अल्हैपुर मोहकम की सीमाएं सील कर देगा। ऐसी स्थिति में चुनाव के दिन प्रशासन किसी भी कीमत पर बिना अनुमति के बारात के वाहनों को सीमाओं में प्रवेश नहीं देगा।

धामपुर एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव के दिन बिना पास के वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। बताया कि जिन लोगों को बारात उत्तराखंड से आनी है, वह चुनाव से पूर्व अपने वाहनों की अपने क्षेत्र के एसडीएम से अनुमति लेकर उन्हें भी सूचना दे सकते हैं। वहीं रेहड़ थाना प्रभारी व प्रशिक्षु सीओ डा. गणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मतदान से एक दिन पहले रायपुरी बॉर्डर एवं अल्हैपुर बॉर्डर पर सीमाएं सील कर पुलिस तैनात कर दी जाएगी और संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी।

नहर में नहाने गए युवक की डूबकर मौत

जेएनएन, बिजनौर। खो नहर में नहाने गया एक युवक पानी में डूब गया। कुछ लोगों ने उसे बाहर निकाल कर उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। मोहल्ला फतहेनगर निवासी मेघराज सिंह का 18 वर्षीय पुत्र कोमल रविवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ खो नदी के पास नहर में नहाने गया था। इसी दौरान अचानक डूबने लगा। आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला और उचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि अभी परिवार वालों ने कोई तहरीर नहीं दी है, उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।--संसू

----

साप्ताहिक कपड़ा बाजार रहेगा बंद

नहटौर : कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने पर जिला प्रशासन ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके तहत नहटौर में कपड़े का साप्ताहिक बाजार भी बंद रहेगा। यहां सोमवार और शुक्रवार को नहटौर धामपुर मार्ग पर पशु पैठ के अलावा कपड़े के दो अन्य बाजार लगते हैं। ग्रामीण अंचलों में भी ग्राम फुलसंदा, सदरूद्दीननगर, मजहरपुर, हरगनपुर, सिजोली आदि में भी अलग-अलग दिनों में साप्ताहिक बाजार लगते हैं। कोतवाल जयकुमार ने बताया की सोमवार को नगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार व दो अन्य बाजार नहीं लगेंगे।-संसू

-----

पुलिस ने 506 कार्ड जारी किए

नहटौर : त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने को 506 विभिन्न प्रकार के कार्ड जारी किए हैं। इसमें सर्वाधिक लाल कार्ड 282, 104 हरे व 120 पीले कार्ड समेत कुल 506 कार्ड जारी किए हैं। कोतवाल जयकुमार ने बताया कि हर गांव में निगरानी रखी जा रही है ताकि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों न हो सके। बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से चुनाव आचार संहिता के चलते शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया।-संसू

--------

प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज

अफजलगढ़ : बिना अनुमति के भीड़ को एकत्रित कर चुनाव प्रचार कर रहे एक जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक गांव सीरवासुचंद निवासी शहाबुद्दीन पुत्र समशुल जिला पंचायत का प्रत्याशी है। रविवार को वह अपने कुछ समर्थकों के साथ भीड़ एकत्रित कर चुनाव प्रचार कर रहा था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिलने पर टीम ने उसे रोक दिया। कोतवाल नरेश कुमार ने बताया कि चुनाव आचार संहिता और गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर प्रत्याशी व कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।-संसू

chat bot
आपका साथी