सप्ताह भर में एक साथ होगी पासपोर्ट आवेदन की जांच

पिछले दिनों पासपोर्ट की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने एम पासपोर्ट पुलिस एप्लीकेशन की शुरूआत की थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:02 AM (IST)
सप्ताह भर में एक साथ होगी पासपोर्ट आवेदन की जांच
सप्ताह भर में एक साथ होगी पासपोर्ट आवेदन की जांच

बिजनौर, जेएनएन : पिछले दिनों पासपोर्ट की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने एम पासपोर्ट पुलिस एप्लीकेशन की शुरूआत की थी। रविवार को पुलिस लाइन में एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने एम पासपोर्ट पुलिस एप्लीकेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को टेबलेट बांटे गए। थानों व वेरीफिकेशन कार्यालय के पुलिसकर्मियों के टेबलेट में यह एप्लीकेशन लोड रहेगी। इस प्रक्रिया में तहत आवेदक ऑनलाइन आवेदन करेगा। उसका आवेदन तुरंत जांच के लिए संबंधित थाने व वेरीफिकेशन कार्यालय में टेबलेट या मोबाइल में एप पर फार्म पहुंच जाएगा। एक सप्ताह के अंदर जांच पूरी होने के बाद एप के माध्यम से आवेदन बरेली कार्यालय में पहुंच जाएगा। एसपी देहात ने बताया कि शिवालाकलां निवासी अनीस अहमद ने 11 अक्टूबर को आवेदन किया था। दो दिन में उनकी वेरीफिकेशन जांच पूरी हो गई है। यह शुरूआत करने वाला प्रदेश का पहला जिला है। नोडल अधिकारी एसपी देहात को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नोडल अधिकारी एसपी देहात ने दो दिन इसकी ट्रेनिग ली थी।

chat bot
आपका साथी