डा. आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया

आभास महासंघ के तत्वावधान में सोमवार को डा. भीमराव आंबेडकर का महा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 10:44 PM (IST)
डा. आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया
डा. आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया

बिजनौर, जेएनएन। आभास महासंघ के तत्वावधान में सोमवार को डा. भीमराव आंबेडकर का महा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्य अतिथि अरविद केशरवाल ने कहा कि आज के दिन भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर का निधन हुआ था। डा. अंबेडकर ने वंचित वर्ग के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने संदेश दिया था कि एक रोटी कम खाना, लेकिन अपने बच्चों को जरूर पड़ाना। इसी से समाज का कल्याण और उत्थान होगा। उसके बाद कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। अध्यक्षता शिवचरन सिंह पूर्व सभासद व संचालन कमल सिंह ने किया। इस अवसर पर चरन सिंह सागर, सचिन कुमार, चंद्रपाल सिंह, रामगोपाल, अंकित कुमार, डा. उदय भारती, जय सिंह, मोहित कुमार, रमेश यादव, बृजपाल सैनी आदि शामिल रहे। उधर, नगर के आंबेडकर चौक पर सपा नेता पंकज चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। यहां पर उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं, भाजपाइयों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। झड़िया सिंह की स्मृति में विशाल भंडारा

नगीना: स्वर्गीय चौधरी झड़िया सिंह की स्मृति में आयोजित विशाल भंडारे के कार्यक्रम में क्षेत्र व आसपास के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

चौधरी झाड़िया सिंह स्मृति सेवा संस्थान के तत्वाधान में पूर्व विधायक सतीश कुमार गौतम के निवास पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम उनके पुत्रों ज्वालापुर से भाजपा विधायक सुरेश राठौर, पूर्व विधायक सतीश गौतम व उनके पुत्र रोहित कुमार रवि द्वारा चौधरी झड़िया सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर चौधरी झाड़िया सिंह स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं ज्वालापुर से भाजपा विधायक सुरेश राठौर, पूर्व विधायक सतीश गौतम, युवा भाजपा नेता रोहित कुमार रवि, विनीत अग्रवाल बिन्नु, ब्लाक प्रमुख पति ठाकुर विकास राजपूत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान, अजीत अग्रवाल, सपा नेता रईस कुरैशी, डा. भूपेश चौहान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री अब्दुल कय्यूम राईन, चौधरी फूल सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी