11 बीडीसी निर्विरोध निर्वाचित, शेष को चुनाव चिन्ह आवंटित

जेएनएन बिजनौर। ब्लाक क्षेत्र में 11 बीडीसी और एक ग्राम प्रधान निर्विरोध चुने जाना तय है। निर्विरो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:13 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:13 PM (IST)
11 बीडीसी निर्विरोध निर्वाचित, शेष को चुनाव चिन्ह आवंटित
11 बीडीसी निर्विरोध निर्वाचित, शेष को चुनाव चिन्ह आवंटित

जेएनएन, बिजनौर। ब्लाक क्षेत्र में 11 बीडीसी और एक ग्राम प्रधान निर्विरोध चुने जाना तय है। निर्विरोध चुने गये बीडीसी में दो ब्लाक प्रमुख पद संभावित दावेदार शामिल हैं।

चुनाव अधिकारी प्रवीण गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नाम वापसी प्रक्रिया के बाद 144 में से 11 बीडीसी का निर्विरोध चुना जाना तय है। निर्विरोध चुने जाने वालों में मोरना के वार्ड 12 से आशा चौहान, वार्ड 13 से डा. दीपा कुमारी, वार्ड नौ से कुंवर रविद्र कुमार, पौटा के वार्ड 135 से आलोक कुमार, वार्ड 26.से शबनम, रहटी जागीर के वार्ड 99 से रचना देवी, मंझौला बिल्लौच के वार्ड 121 से नीरज कुमार, रामौरूपपुर के वार्ड 94 से आंकाक्षा चौहान, रामपुर रसूलपुर के वार्ड 74 से मनोज कुमार, शादीपुर मिलक वार्ड 68 से सतीश कुमार, पीपला जागीर के वार्ड 52 से दिनेश कुमार शामिल हैं। इनमें कुंवर रविद्र कुमार व आकांक्षा चौहान को ब्लाक प्रमुख पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बीडीसी पद के लिए कुल 510 नामांकन पत्र जमा हुए थे। जिनमें एक नामांकन पत्र जांच के दौरान निरस्त पाया गया। इसी प्रकार ग्राम प्रधान के 112 पदों के लिए 924 नामांकन पत्र जमा हुए। जिसमें हीमपुर पृथ्या पंचायत से परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के पिता रुमाल सिहं को निर्विरोध चुने जाने के 111 पदों पर चुनाव होगा। रविवार को इन पदों पर चुनाव के लिए चिन्ह आवंटित किये गये।

नहर में नहाने गए युवक की डूबकर मौत

जेएनएन, बिजनौर। खो नहर में नहाने गया एक युवक पानी में डूब गया। कुछ लोगों ने उसे बाहर निकाल कर उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। मोहल्ला फतहेनगर निवासी मेघराज सिंह का 18 वर्षीय पुत्र कोमल रविवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ खो नदी के पास नहर में नहाने गया था। इसी दौरान अचानक डूबने लगा। आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला और उचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि अभी परिवार वालों ने कोई तहरीर नहीं दी है, उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।--संसू

----

साप्ताहिक कपड़ा बाजार रहेगा बंद

नहटौर : कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने पर जिला प्रशासन ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके तहत नहटौर में कपड़े का साप्ताहिक बाजार भी बंद रहेगा। यहां सोमवार और शुक्रवार को नहटौर धामपुर मार्ग पर पशु पैठ के अलावा कपड़े के दो अन्य बाजार लगते हैं। ग्रामीण अंचलों में भी ग्राम फुलसंदा, सदरूद्दीननगर, मजहरपुर, हरगनपुर, सिजोली आदि में भी अलग-अलग दिनों में साप्ताहिक बाजार लगते हैं। कोतवाल जयकुमार ने बताया की सोमवार को नगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार व दो अन्य बाजार नहीं लगेंगे।-संसू

-----

पुलिस ने 506 कार्ड जारी किए

नहटौर : त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने को 506 विभिन्न प्रकार के कार्ड जारी किए हैं। इसमें सर्वाधिक लाल कार्ड 282, 104 हरे व 120 पीले कार्ड समेत कुल 506 कार्ड जारी किए हैं। कोतवाल जयकुमार ने बताया कि हर गांव में निगरानी रखी जा रही है ताकि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों न हो सके। बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से चुनाव आचार संहिता के चलते शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया।-संसू

--------

प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज

अफजलगढ़ : बिना अनुमति के भीड़ को एकत्रित कर चुनाव प्रचार कर रहे एक जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक गांव सीरवासुचंद निवासी शहाबुद्दीन पुत्र समशुल जिला पंचायत का प्रत्याशी है। रविवार को वह अपने कुछ समर्थकों के साथ भीड़ एकत्रित कर चुनाव प्रचार कर रहा था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिलने पर टीम ने उसे रोक दिया। कोतवाल नरेश कुमार ने बताया कि चुनाव आचार संहिता और गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर प्रत्याशी व कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी