विश्व वन दिवस पर गंगा बैराज पर हुआ पौधारोपण

जेएनएन बिजनौर विश्व मानव दिव के मौके पर रविवार को डीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक एवं वन विभ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 11:11 PM (IST)
विश्व वन दिवस पर गंगा बैराज पर हुआ पौधारोपण
विश्व वन दिवस पर गंगा बैराज पर हुआ पौधारोपण

जेएनएन, बिजनौर: विश्व मानव दिव के मौके पर रविवार को डीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक एवं वन विभाग के अफसरों ने गंगा बैराज पर फलदार और छायादार पौध रोपित की। इस दौरान अभियान चलाकर सफाई की गई। वहीं अधिकारियों ने नौकायन कर गंगा में घड़ियाल भी देखे।

विश्व वन दिवस के मौके पर रविवार को सुबह करर्रीब नौ बजे डीएम रमाकांत पांडेय, सीडीओ केपी सिंह, डीएफओ डा. एम सेम्मारन, डीपीआरओ सतीश कुमार, डीएसओ मनीष कुमार के नेतृत्व में बैराज गंगा बैराज पर पिलखन और जामुन सहित फलदार और छायादार पौध रोपित की। पौधारोपण करने के बाद सभी अधिकारियों ने गंगा में नौकायन कर घड़ियाल देखे। इससे पहले गंगा बैराज पर सफाई अभियान चलाया गया। डीएफओ डा. एम. सेम्मारन ने बताया कि सुबह साफ सफाई अभियान के दौरान रोपित की गई पौध पर ट्रीगार्ड भी लगाए गए। उन्होंने बताया कि सोमवार को 32 किलोमीटर साईकिल रैली के साथ-साथ गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। साईकिल रैली स्टेडियम से शुरु होकर रावली होते हुए गंगा बैराज से वापस नेहरु स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी।

एसपी ने किया थाने का निरीक्षण

जेएनएन, बिजनौर। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्रपाल सिंह, थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह की मौजूदगी में थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों का ठीक रखरखाव करने, थाना परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने और अपूर्ण अभिलेखों को पूर्ण करने और लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागृह और भोजनालय का भी निरीक्षण कर थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए। संसू

एक ही रात में दो जगह चोरी

नजीबाबाद: शनिवार रात गुनियापुर क्षेत्र में चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया। रविवार सुबह सतीश की शेलून की दुकान के ताले टूटे मिले। दुकान से हजारों की रुपये की कीमत में इंवटर-बेट्रा चोरी मिला। वहीं रिकू कुमार की चाय की दुकान के ताले तोड़कर चोर गैस सिलेंडर चुरा ले गए। संसू

कृषि गोष्ठी व सामूहिक विवाह होगा आयोजित

नजीबाबाद: प्रशासन की ओर से सुरेश बैंक्विट हाल परिसर में कृषि गोष्ठी व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजित होंगे। कृषि विशेषज्ञ को उन्नत कृषि के टिप्स देंगे। संसू

दो दुकानों पर लगी सील

मंडावली: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. फैज हैदर ने टीम के साथ क्षेत्र के झोला छाप के खिलाफ छापेमारी की। कई दुकानों पर खामियां मिलने पर प्रभारी चिकित्सक ने दुकानों को सीलकर दिया। डा. फैज हैदर ने बताया कि झोला छाप के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। टीम की कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। कई झोला छाप टीम के पहुंचने से पहले दुकान बंद कर नौ दो ग्यारह हो गए।

chat bot
आपका साथी