बनकर तैयार हुआ आक्सीजन प्लांट

जिला पुरुष अस्पताल में आक्सीजन प्लांट इंस्टाल हो गया है। प्लांट में बिजली के कनेक्शन हो चुके हैं। आटोमेटिक जेनरेटर पहुंच चुका है। प्लांट चलाकर जांच की जा चुकी है। अब आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किसी दिन हो सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:50 PM (IST)
बनकर तैयार हुआ  आक्सीजन प्लांट
बनकर तैयार हुआ आक्सीजन प्लांट

जेएनएन, बिजनौर। जिला पुरुष अस्पताल में आक्सीजन प्लांट इंस्टाल हो गया है। प्लांट में बिजली के कनेक्शन हो चुके हैं। आटोमेटिक जेनरेटर पहुंच चुका है। प्लांट चलाकर जांच की जा चुकी है। अब आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किसी दिन हो सकता है।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमितों के सबसे अधिक परेशानी आक्सीजन को लेकर हुई थी। मरीजों के तीमारदार आक्सीजन लेने के लिए भटकते नजर आये। इसके बाद सरकार ने जिला महिला एवं पुरुष अस्पताल के लिए अलग-अलग दो आक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी थी। जिला महिला अस्पताल के लिए प्लांट करीब 15 दिन पूर्व शुरू हो चुका है। जिला पुरुष अस्पताल के लिए लगने वाले प्लांट की मशीन आने में देरी हुई। अलबत्ता अब सभी मशीनें न सिर्फ आ चुकी हैं, वरन इंस्टाल भी की जा चुकी हैं। प्लांट उद्घाटन के लिए तैयार है। 20688 लोगों को लगाया कोरोनारोधी टीका

सोमवार के जिले में कोरोना से बचाव के लिए 51 टीकाकरण बूथ लगाए गए, जिसमें 20688 लोगों ने टीका लगवाया। जिले में अब तक 1731212 लोग कोरोना से बचाव का टीका लगवा चुके हैं।

सोमवार को बिजनौर अरबन, कासमपुर गढ़ी में चार-चार, चंदक, नूरपुर, हल्दौर, कोतवाली देहात में तीन-तीन, किरतपुर, जलीलपुर, नहटौर में दो-दो, नगीना एक, नजीबाबाद, स्योहारा में पांच-पांच एवं धामपुर में 14 टीकाकरण बूथ लगाए गये। सोमवार को एक हेल्थ केयर वर्कर ने दूसरी, चार फ्रंट लाइन वर्कर ने दूसरी, 18 स 44 वर्ष आयु वर्ग के 9577 ने पहली, 3313 ने दूसरी, 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 3232 लोगों ने पहली तथा 2125 ने दूसरी डोज लगवाई। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1421 लोगों ने पहली तथा 1015 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। 16894 लोगों को कोविशील्ड एवं 3794 लोगों को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई। जिले में अब तक 1433919 लोगों ने पहली तथा 297293 लोगों दूसरी डोज लगवाई। 1456659 लोगों को कोविशील्ड एवं 274543 लोगों को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकरी एसीएमओ डा. अशोक कुमार बताते है कि वर्तमान में 700 डोज कोविशील्ड एवं 1180 डोज कोवैक्सीन की शेष है।

chat bot
आपका साथी