आरवी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी में वर्कशाप

आरवी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी सोमवार को पांच दिवसीय टेक्निकल वर्कशाप का आयोजन किया गया। यह वर्कशाप टेक्निकल स्किल्स टेक्निकल कम्युनिकेशन पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर आधारित प्रथम वर्ष के छात्रों व इन छात्रों को अध्ययन करा रहे अध्यापकों के लिए कराई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 11:27 PM (IST)
आरवी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी में वर्कशाप
आरवी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी में वर्कशाप

बिजनौर, टीम जागरण। आरवी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी सोमवार को पांच दिवसीय टेक्निकल वर्कशाप का आयोजन किया गया। यह वर्कशाप टेक्निकल स्किल्स, टेक्निकल कम्युनिकेशन, पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर आधारित प्रथम वर्ष के छात्रों व इन छात्रों को अध्ययन करा रहे अध्यापकों के लिए कराई जा रही है।

वर्कशाप में प्रतिभागी सभी छात्रों और अध्यापकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। वर्कशाप का आयोजन ओरेल टेक्नोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड केरला द्वारा कराया जा रहा है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. विकास वर्मा ने सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। वर्कशाप कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष विभोर हरित की देखरेख में व डा. आशुतोष कंसल विभागाध्यक्ष अप्लाइड साइंस और गिरिराज सिंह विभागाध्यक्ष डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिग के सहयोग से कराई जा रही है, जिसका समापन दिनांक 26 नवंबर को किया जाएगा।

पोस्टर प्रतियोगिता में तनु रही अव्वल

सौभाग्यवती बाई दानी महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में तनु व स्लोगन प्रतियोगिता में अनामिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सोमवार को एसबीडी महिला महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, क्विज एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में लगभग 25 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में डा. पूनम चौहान, डा. ललिता शर्मा, डा. अर्चना एवं डा. पायल शर्मा शामिल रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में तनु रानी ने प्रथम, स्वाति ने द्वितीय तथा मरियम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में अनामिका, दीपाली व सलमा परवीन क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। वहीं क्विज प्रतियोगिता में रुशदा प्रथम, इकरा हुसैन द्वितीय तथा सफिया तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डा. अर्चना सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सड़क सुरक्षा के बारे में छात्राओं को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर डा. अर्चना, डा. पायल शर्मा, नगमा परवीन, रीतू आदि उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी