वाद-विवाद प्रतियोगिता में अंकित ने पाया प्रथम स्थान

जेएनएन बिजनौर कृष्णा कालेज बिजनौर में शनिवार को माइक्रोबायोलोजी विभाग में नई शिक्षा नीति

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 10:57 PM (IST)
वाद-विवाद प्रतियोगिता में अंकित ने पाया प्रथम स्थान
वाद-विवाद प्रतियोगिता में अंकित ने पाया प्रथम स्थान

जेएनएन, बिजनौर : कृष्णा कालेज बिजनौर में शनिवार को माइक्रोबायोलोजी विभाग में नई शिक्षा नीति 2020 विद्यार्थियों के लिए एक वरदान विषय पर अ‌र्न्तविभागीय वाद-विवाद का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में अंकित ने प्रथम स्थान पाया, द्वितीय स्थान नंदिनी, शिवांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सांतवना पुरुस्कार वर्णिका, दिक्षा, एवं सायमा ने प्राप्त किया।

पक्ष के प्रतिभागियों ने डिजिटल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, निर्देश का माध्यम, मूलभूत साक्षरता, मल्टीपल एंट्री एवं एक्जिट जैसे विषयों पर अपने तर्क दिये और इसके अपेक्षित परिणामों को शामिल किया। प्रतियोगिता के बीच में सभी श्रोताओं के मनोरंजन के लिए माइक्रोबायोलोजी की छात्राओं ने एक प्रेरणादायक गीत वंदे हैं हम का गायन किया और सभी श्रोतागणों में एक उत्साह उत्पन्न कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, प्रबन्धक मनोज कुमार, प्रबन्ध निदेशक पवन कुमार, प्राचार्य लॉ कालेज डा. परवेज अहमद खाँ, प्राचार्या साइंस कॉलेज डा. सीमा शर्मा ने संयुक्त रुप से किया। प्रतियोगिता का आरम्भ वंदे मातरम गायन के साथ हुआ। इसके पश्चात माइक्रोबायोलोजी की छात्रा अदिति द्वारा सभी के स्वागत के लिए एक भारतीय लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत करने के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्षा डा. कुसुम दुआ मंच पर आई और उन्होंने सभी का अभिनंदन किया। साइंस कालेज प्राचार्य डा. सीमा शर्मा को मंच पर आमंत्रित किया गया। प्रतिभागियों ने जहां नई शिक्षा नीति के पक्ष में अपने सकारात्मतक विचारों के तर्क दिये, वहीं विपक्ष के प्रतिभागियों ने पुरजोर तरीके अपने विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता के अन्त में लॉ कॉलेज के प्राचार्य एवं इस प्रतियोगिता के निर्णायक डा. एम.ए. खान ने स्वास्थ्य, सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर देखना चाहते हैं। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डा. कुसुम दुआ, सहायक प्रवक्ता संगीता शर्मा एवं मारिया का आदि उपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी