लक्सर में नान इंटरलाकिग से प्रभावित होंगी कई रेलगाड़ियां

नजीबाबाद लक्सर से हरिद्वार तक डबल लाइन रेलवे ट्रैक तैयार होने के बाद रेलवे लक्सर स्टेशन पर नान इंटरलाकिग कार्य शुरू करने जा रहा है जिससे आगामी 26 से 30 अक्टूबर तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इनमें कुछ ट्रेनें रद की जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:56 PM (IST)
लक्सर में नान इंटरलाकिग से प्रभावित होंगी कई रेलगाड़ियां
लक्सर में नान इंटरलाकिग से प्रभावित होंगी कई रेलगाड़ियां

बिजनौर, जेएनएन। नजीबाबाद लक्सर से हरिद्वार तक डबल लाइन रेलवे ट्रैक तैयार होने के बाद रेलवे लक्सर स्टेशन पर नान इंटरलाकिग कार्य शुरू करने जा रहा है, जिससे आगामी 26 से 30 अक्टूबर तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इनमें कुछ ट्रेनें रद की जा रही हैं। कुछ ट्रेनों को नजीबाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन से ही संचालित किया जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

नजीबाबाद-हरिद्वार के बीच लक्सर रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन है। यहां से एक ट्रैक उत्तराखंड हरिद्वार, देहरादून और मुअज्जमपुर नारायण तक आने के बाद एक ट्रैक दिल्ली के लिए चला जाता है। लक्सर में नान इंटरलाकिग को निर्बाध और बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए रेलवे ने वाया नजीबाबाद, लक्सर चलने वाली दिल्ली-देहरादून मसूरी एक्सप्रेस 04041 अप एवं 04042 डाउन को 26 से 30 अक्टूबर तक, काठगोदाम से देहरादून तक वाया नजीबाबाद, लक्सर चलने वाली 02092 डाउन और 02091 अप 26, 27 व 29 अक्टूबर को रद किया है।

जबलपुर से हरिद्वार वाया नजीबाबाद, लक्सर चलने वाली 02191 अप एवं 02192 डाउन 27, 28 अक्टूबर को रद रहेंगी। रेलवे ने कुछ ट्रेनों की यात्रा सीमित की है। गोरखपुर से देहरादून तक जाने वाली राप्ति गंगा एक्सप्रेस और मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन 26 से 28 अक्टूबर तक नजीबाबाद स्टेशन तक ही सीमित रहेगी। प्रयागराज-ऋषिकेश 04229 अप 04230 डाउन को भी नजीबाबाद में ही रोककर वापस प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा। काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली 04125 अप को 28 अक्टूबर को नजीबाबाद में रोका जाएगा। इस ट्रेन 4126 डाउन को 27 व 29 अक्टूबर को नजीबाबाद से ही काठगोदाम के लिए रवाना किया जाएगा। हावड़ा से ऋषिकेश के बीच वाया नजीबाबाद चलने वाली एक्सप्रेस 3009 अप एवं 03010 डाउन को 26 से 29 अक्टूबर तक बरेली रेलवे स्टेशन और वाराणसी से देहरादून के बीच वाया नजीबाबाद चलने वाली 04265 अप एवं 04266 डाउन ट्रेन को 26 से 29 अक्टूबर तक मुरादाबाद रेलवे स्टेशन तक सीमित किया गया है।

यानी इन दिनों में इस ट्रेन से जनपद बिजनौर के नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ स्टेशन के यात्री वंचित रहेंगे। वहीं, चंडीगढ़ से लखनऊ के बीच वाया लक्सर, मुअज्जमपुर नारायण, बिजनौर होकर चलने वाली 05011 अप एवं 05012 डाउन का रूट डायवर्ट किया गया है। अप दिशा की ट्रेन 25 से 28 अक्टूबर तक और डाउन दिशा की ट्रेन 26 से 29 अक्टूबर तक वाया हापुड़, मेरठ, सहारनपुर संचालित होगी।

chat bot
आपका साथी