कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत, तीन नए केस मिले

जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन नए संक्रमित मिले हैं। चार लोग स्वस्थ भी हुए हैं। अब जिले में मात्र 48 सक्रिय रोगी शेष हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:39 PM (IST)
कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत, तीन नए केस मिले
कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत, तीन नए केस मिले

जेएनएन, बिजनौर। जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन नए संक्रमित मिले हैं। चार लोग स्वस्थ भी हुए हैं। अब जिले में मात्र 48 सक्रिय रोगी शेष हैं।

जिले में कोरोना की रफ्तार कम हुई है। मंगलवार को जिले में एक रोगी यशवीर सिन्हा निवासी मोहल्ला खातियान धामपुर की कोरोना की चपेट में आकर मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। मंगलवार को तीन नये संक्रमित मिलने से अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14711 हो गई है, जबकि चार रोगियों के स्वस्थ होने के बाद अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 14555 हो गई है। अब तक 108 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। जिले भर से अब तक 588426 लोगों के सैंपल जांच को भेजे जा चुके हैं। जांच रिपोर्ट के अनुसार 586655 लोगों की जांच रिपोर्ट सीएमओ आफिस को प्राप्त हो चुकी हैं। 571972 लोग निगेटिव पाए गए, जबकि 1771 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। उधर, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में कोविड इन्फेक्शन का रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि आज निगरानी समिति द्वारा सर्वे किए गए 26831 घरों में जांच की गई। बुखार, खांसी, जुकाम आदि जैसे लक्षण पाये जाने पर दवाओं की 116 किट्स वितरित, 15 ग्राम पंचायतों में सैनिटाइजेशन तथा 463 ग्राम पंचायत में हुआ आज लार्वा स्प्रे एवं स्वच्छता का कार्य गया है। उन्होंने बताया कि एल-2 स्तर के आठ अस्पतालों में कुल उपलब्ध 298 बेड में 296 बेड खाली हैं।

chat bot
आपका साथी