जबरन बंद नहीं होने देंगे बाजार

जबरन बंद नहीं होने देंगे बाजार नजीबाबाद किसान आंदोलन के चलते भारत बंद के आह्वान पर स्थानीय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 10:18 PM (IST)
जबरन बंद नहीं होने देंगे बाजार
जबरन बंद नहीं होने देंगे बाजार

जबरन बंद नहीं होने देंगे बाजार

नजीबाबाद: किसान आंदोलन के चलते भारत बंद के आह्वान पर स्थानीय पुलिस सुबह से ही सक्रिय रहेगी और नगर में पैदलमार्च करेगी। थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि नगर में विभिन्न जगहों पर पुलिस तैनात रहेगी। किसी को भी बाजार जबरन बंद नहीं कराने दिया जाएगा। व्यापारी वर्ग स्वतंत्र है। प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद करना चाहे तो कर सकता है, लेकिन किसी पर दबाव नहीं बनने दिया जाएगा। किसानों के चक्का जाम के लिए चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल मौजूद रहेगा। -संस

---

रिक्त सीटों पर प्रवेश 12 तक

नजीबाबाद: एसएसडी कालेज आफ हायर एजुकेशन के एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि कालेज में एमएससी पूर्वा‌र्द्ध में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 12 दिसंबर तक आवेदन होंगे। उन्होंने बताया कि एमएससी पूर्वा‌र्द्ध रसायन विज्ञान में पांच, जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान में 20-20, भौतिक विज्ञान में 21 एवं गणित में 50 सीटें रिक्त हैं। -संस

--

न्यायिक कार्य नहीं करेंगे वकील

नजीबाबाद: तहसील परिसर में स्थित पूजा बार हाल में सोमवार को बार एसोसिएशन की बैठक हुई। धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता एवं फईम अहमद के संचालन में हुई बैठक में किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार सुबह 11:30 बजे एसडीएम को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि मंगलवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। -संस

--

कांटे पर वजन में अंतर मिला

नजीबाबाद: उत्तम शुगर मिल गेट पर तौल कांटे में घटतौली की शिकायत पर पहुंचे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन आइटी सेल के जिलाध्यक्ष अचल शर्मा ने जिला गन्ना अधिकारी को अवगत कराया। सूचना पर पहुंचे ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बरकातपुर जितेंद्र कुशवाहा ने मिल गेट के तौल कांटे की जांच की तो मिल के तौल कांटों पर वजन में अंतर पाया गया। गन्ना विकास निरीक्षक ने तौल से डीसीओ को अवगत करा दिया। -संस 15 हजार का इनामी दबोचा

नूरपुर: पुलिस ने स्योहारा रोड पर आरआर स्कूल के सामने पुलिया के पास से 15 हजार के इनामी शराब तस्कर को 12 बोर के एक देशी तमंचे और देसी शराब के 43 पव्वे व नौ हजार खाली ढक्कनों के साथ दबोच लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार वर्मा ने हुए बताया कि गिरफ्तार किया गया तस्कर स्योहारा के बिशनपुरा निवासी रजनीश पुत्र परवीन है, जो लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त है। रजनीश गैंगस्टर में भी निरुद्ध है। पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक द्वारा उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। आरोपित का चालान कर दिया गया है। -संसू

------

बैंक प्रबंधक का मोबाइल उड़ाया

नूरपुर: कस्बे के मोहल्ला चौधरियान निवासी वीरप्रकाश पुत्र लालमन सिंह अमरोहा जनपद के गांव कोठी खिदमतपुर स्थित जिला सहकारी बैंक शाखा में प्रबंधक के पद पर सेवारत है। वह रोजाना की तरह सोमवार को सुबह नौ बजे घर से बैंक ड्यूटी जाने के लिए रोडवेज बस में सवार हुए तो इस दौरान उचक्के ने उनकी जेब से मोबाइल साफ कर दिया। पुलिस को तहरीर दे दी गई है। -संसू

chat bot
आपका साथी