मैक्स वाहनों की भीषण भिंडत, चालक की मौत

क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक वाहन चालक की मौत हो गई जबकि एक बालक समेत चार युवक घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:27 PM (IST)
मैक्स वाहनों की भीषण  भिंडत, चालक की मौत
मैक्स वाहनों की भीषण भिंडत, चालक की मौत

बिजनौर, जेएनएन। क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक वाहन चालक की मौत हो गई, जबकि एक बालक समेत चार युवक घायल हो गए। कोतवाली मार्ग पर दो मैक्स वाहनों की भीषण टक्कर में एक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, चालक की मौके पर मौत हो गई। क्रेन व गैस कटर की मदद से गाड़ी काटकर शव को बाहर निकाला गया। दूसरी घटना में एक कार ने टैंपो व बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नहटौर-कोतवाली मार्ग स्थित वीके इंटरनेशनल स्कूल के सामने शुक्रवार दोपहर को सवारी ढोने वाले दो मैक्स वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें एक मैक्स वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें चालक 40 वर्षीय नईम अहमद पुत्र शब्बीर निवासी गांव भिक्कनपुर, थाना छजलैट मुरादाबाद की मौत हो गई। मैक्स का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षति ग्रस्त होने से चालक का शव उसमें फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और गैस कटर मंगाकर उससे गाड़ी काटी और शव को बाहर निकाला। हादसे में मैक्स में पीछे बैठे दयाराम पुत्र रामस्वरूप निवासी नूरपुर व गजेंद्र पुत्र परवीन गांव सीतापुर थाना छजलैट घायल हो गए।

पुलिस ने सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से गजेंद्र की हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने चालक नईम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी घटना गांव बालापुर के पास घटी, जहां एक तेज रफ्तार इको कार ने टैंपू व बाइक में टक्कर मार दी। जिससे टैंपू पलट गया, हादसे में 11 वर्षीय बालक देव पुत्र राजवीर व युवक संजय पुत्र श्याम सिंह निवासी गांव ढकोली घायल हो गए। चालक मौक पर कार छोड़कर फरार हो गया है।

कोतवाल जय कुमार का कहना है कि चालक की तलाश की जा रही है, अभी दोनों मामलों में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी