जिले में मिला एक कोरोना संक्रमित, 12 केस सक्रिय

जेएनएन बिजनौर। जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है। अलबत्ता अब कोरोना की र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 10:55 PM (IST)
जिले में मिला एक कोरोना संक्रमित, 12 केस सक्रिय
जिले में मिला एक कोरोना संक्रमित, 12 केस सक्रिय

जेएनएन, बिजनौर। जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है। अलबत्ता अब कोरोना की रफ्तार कम होती दिखाई देने लगी है। शुक्रवार को जिले में मात्र एक कोरोना संक्रमित मिला है, जबकि दो स्वस्थ हुए हैं। अब जिले में कुल 4443 सक्रिय रोगी हो गए हैं, जबकि दो मरीजों के ठीक होने के बाद स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या 4363 हो गई है। अब जिले में मात्र 12 सक्रिय रोगी शेष हैं।

जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव धीरे-धीरे कम होता दिखाई देने लगा है। शुक्रवार को जिले में मात्र एक सक्रिय रोगी मिला है। फरवरी माह में अब तक मात्र 18 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब जिले में कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 4443 हो गई है। शुक्रवार को दो रोगियों के ठीक होने के साथ अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4363 हो गई है। अब तक जिले में 68 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। अब जिले में मात्र 12 सक्रिय रोगी शेष हैं। जिले में अब तक 332266 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे जा चुके हैं। इनमें से 330864 लोगों की जांच रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार अब तक 326449 निगेटिव पाए गए हैं। अब जिले में 1402 लोगो को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। सीएमओ डा. विजय यादव का कहना है कि जिस प्रकार जिले में तेजी से कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है, उससे प्रतीत होता है कि जल्द ही कोरोना की चेन टूटेगी। घर से मास्क निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। शारीरिक दूरी का पालन करें साथ ही बार-बार हाथ धोने को आदत में शामिल करें।

--------------

-अनिल खन्ना-

chat bot
आपका साथी