कोरोना से एक की मौत, तीन संक्रमित मिले

जिले में गुरुवार को कोरोना की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन नए संक्रमित मिले हैं। गुरुवार को सात रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब कुल सक्रिय रोगियों की संख्या घट कर मात्र 33 रह गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:57 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:57 PM (IST)
कोरोना से एक की मौत, तीन संक्रमित मिले
कोरोना से एक की मौत, तीन संक्रमित मिले

जेएनएन, बिजनौर। जिले में गुरुवार को कोरोना की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन नए संक्रमित मिले हैं। गुरुवार को सात रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब कुल सक्रिय रोगियों की संख्या घट कर मात्र 33 रह गई है।

गुरुवार को सीएमओ आफिस को 2640 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट के अनुसार ग्राम भरैरा रोड, बिजनौर निवासी कोरोना संक्रमित रोगी खुशीराम की मुरादाबाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। अब तक कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है। गुरुवार को तीन नये संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14716 पहुंच गई है। गुरुवार को सात रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 14574 हो गई है। जिलेभर में अब तक 594364 सैंपल जांच को भेजे जा चुके हैं। अब तक 592860 लोगों की जांच हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार अब तक 578172 लोग निगेटिव पाए गए हैं, जबकि 1504 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जून माह में अब तक 130 संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 482 लोग स्वस्थ हुए हैं। जून माह में पांच लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। 5375 लोगों ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन

जिले में गुरुवर को 56 बूथों पर कोरोनारोधी टीके लगाए गए। गुरुवार को बुधवार को जिलेभर में 5375 लोगों ने टीकाकरण कराया।

गुरुवार को जिले भर में 56 बूथों पर लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। एसीएमओ/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि लक्ष्य 9100 के सापेक्ष बुधवार को 5375 लोगों ने टीकाकरण कराया। गुरुवार को दो हेल्थ केयर वर्कर ने पहला तथा चार ने दूसरा टीका लगवाया, जबकि पांच फ्रंट लाइन वर्कर ने दूसरा टीका लगवाया। 18 से 44 आयु वर्ग के 3197 लोगों ने पहला टीका लगवाया। 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 1507 लोगों ने पहला तथा 92 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया। इनके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 520 लोगों ने पहला और 48 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया। जिले में गुरुवार को 4661 लोगों ने कोविशील्ड एवं 714 लोगों ने कोवैक्सीन का टीका लगवाया।

chat bot
आपका साथी